Homeदेशममता और नीतीश की शानदार मुलाकात ,और ममता ने का दिया बीजेपी...

ममता और नीतीश की शानदार मुलाकात ,और ममता ने का दिया बीजेपी को जीरो करना है …..

Published on

अखिलेश अखिल
कोलकाता ने नीतीश और ममता की आज शानदार मुलाकात हुई है । इस मुलाकात में तेजस्वी यादव भी शामिल रहे । मुलाकात के बाद ममता ने को कुछ भी कहा उसकी कल्पना नहीं की जा सकती । शायद नीतीश कुमार को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी।

विपक्षी एकता की वकालत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना होगा। ममता ने यह बात आज कोलकाता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद कही।

उन्होंने कहा कि, “सभी विपक्षी दलों को आने वाले चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। हमारा कोई निजी अहंकार नहीं है, हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।” ममता के इस बयान के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी भी उनके साथ थे।

ममता ने आगे कहा कि, “मैंने नीतीश जी से सिर्फ एक आग्रह किया है। जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई थी। अगर हम बिहार में ही एक सर्वदलीय बैठक करें तो वहां तय हो सकता है कि हमारा अगला कदम क्या होगा। लेकिन पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम सब साथ हैं। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मैं बीजेपी को शून्य करना चाहती हूं। वे मीडिया और झूठ के सहारे हीरो बने हैं, उन्हें जीरो करना है।”

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई। हमने खासतौर से सभी दलों को साथ लाने और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। आगे जो भी किया जाएगा वह राष्ट्रहित में ही किया जाएगा। जो लोग अभी सत्ता में हैं, उन्हें राष्ट्रहित से कुछ लेनादेना नहीं है। वे सिर्फ अपने प्रचार में लगे हैं। देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।” नीतीश कुमार कोलकाता के बाद लखनऊ जाएंगे, जहां उनकी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात होनी है।

गौरतलब है कि आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात की थी। यह सारी कवायद सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक इबारत तैयार करने के लिए की जा रही है। इधर ममता बनर्जी भी लगातार अगले संसदीय चुनाव के सिलसिले में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करती रही हैं। ममता बनर्जी ने पिछले दिनों ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी।

इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद सभी ने एनसीपी नेता शरद पवार से भी बातचीत की थी।

Latest articles

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...

हरियाणा चुनाव : लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव को कांग्रेस ने बनाया रेवाड़ी से उम्मीदवार 

न्यूज़ डेस्क राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद चिरंजवी राव रेवाड़ी से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस...

More like this

अमित शाह ने कहा- राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के लोगों गुमराह करना बंद करे

जम्मू-कश्मीर में चुनाव गर्मी ने राजनीतिक पारा काफी चढ़ा दिया है।प्रथम चरण के मतदान...

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के लिए बीजेपी की खास प्लानिंग, नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र के सभी बीजेपी नेता आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव...

चीन की विस्तारवादी नीति पर पीएम मोदी का निशाना

    इंडिया गठबंधन विशेषकर कांग्रेस पार्टी के नेता अक्सर पीएम मोदी पर चीन के मामले...