Homeदेशममता और नीतीश की शानदार मुलाकात ,और ममता ने का दिया बीजेपी...

ममता और नीतीश की शानदार मुलाकात ,और ममता ने का दिया बीजेपी को जीरो करना है …..

Published on

अखिलेश अखिल
कोलकाता ने नीतीश और ममता की आज शानदार मुलाकात हुई है । इस मुलाकात में तेजस्वी यादव भी शामिल रहे । मुलाकात के बाद ममता ने को कुछ भी कहा उसकी कल्पना नहीं की जा सकती । शायद नीतीश कुमार को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी।

विपक्षी एकता की वकालत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना होगा। ममता ने यह बात आज कोलकाता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद कही।

उन्होंने कहा कि, “सभी विपक्षी दलों को आने वाले चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा। हमारा कोई निजी अहंकार नहीं है, हम साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।” ममता के इस बयान के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी भी उनके साथ थे।

ममता ने आगे कहा कि, “मैंने नीतीश जी से सिर्फ एक आग्रह किया है। जयप्रकाश नारायण जी के आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई थी। अगर हम बिहार में ही एक सर्वदलीय बैठक करें तो वहां तय हो सकता है कि हमारा अगला कदम क्या होगा। लेकिन पहले हमें यह संदेश देना होगा कि हम सब साथ हैं। मैंने पहले भी कहा था कि मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। मैं बीजेपी को शून्य करना चाहती हूं। वे मीडिया और झूठ के सहारे हीरो बने हैं, उन्हें जीरो करना है।”

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई। हमने खासतौर से सभी दलों को साथ लाने और आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। आगे जो भी किया जाएगा वह राष्ट्रहित में ही किया जाएगा। जो लोग अभी सत्ता में हैं, उन्हें राष्ट्रहित से कुछ लेनादेना नहीं है। वे सिर्फ अपने प्रचार में लगे हैं। देश के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।” नीतीश कुमार कोलकाता के बाद लखनऊ जाएंगे, जहां उनकी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात होनी है।

गौरतलब है कि आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बीआरएस नेता के चंद्रशेखर राव से भी मुलाकात की थी। यह सारी कवायद सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाकर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक इबारत तैयार करने के लिए की जा रही है। इधर ममता बनर्जी भी लगातार अगले संसदीय चुनाव के सिलसिले में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात करती रही हैं। ममता बनर्जी ने पिछले दिनों ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी।

इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। इसके बाद सभी ने एनसीपी नेता शरद पवार से भी बातचीत की थी।

Latest articles

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...

सावन में भगवान शिव शंकर की विशेष पूजा आराधना किए जाने के कारण

सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है। वैसे तो हर महीने...

More like this

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...