HomeदुनियाTurkey Earthquake Updates: 4000 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, भारतीय आपदा...

Turkey Earthquake Updates: 4000 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, भारतीय आपदा टीम मदद के लिए रवाना

Published on

न्यूज डेस्क
भूकंप से तुर्की और सीरिया तबाह हो गया है। तबाही का असर लेबनान और इजरायल तक देखा जा रहा है। तुर्किये और सीरिया सहित चार देशों में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। जानकारी के मुताबिक, तुर्किये और सीरिया में कम से कम 4000 लोग मारे गए हैं और करीब 5000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश के उपराष्ट्रपति फिएट ओकटे का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में बताया गया कि 10 शहरों में 1,700 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। वहीं, सीरिया में कम से कम 783 लोग मारे गए और 639 घायल हो गए। इस्राइल और लेबनान में भी कई मौतों की आशंका जताई जा रही है।

भारत ने तुर्किये को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इसी के तहत एनडीआरफ की टीम और विेशेष प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तुर्किये के लिए रवाना किया गया। डिप्टी कमांडेंट दीपक तलवार ने बताया कि इस टीम में 47 एनडीआरएफ कर्मी और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं जो संयुक्त राष्ट्र के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य करते हैं। हमें दो टीमों के निर्देश मिले हैं। पहली टीम रवाना होने वाली है और दूसरी टीम सुबह रवाना होगी।

सीरिया लंबे समय से गृहयुद्ध की चपेट में है। सर्द मौसम और बारिश-बर्फबारी के बीच पहले ही नागरिक कई परेशानियों में फंसे थे जबकि भूकंप के बाद हालात और भी खराब हो गए। यहां कई केंद्रों में देश के अन्य हिस्सों से विस्थापित करीब 40 लाख लोग बदहाली में रह रहे हैं। व्हाइट हेल्मेट्स नामक विपक्षी आपातकालीन संगठन ने कहा कि सैकड़ों परिवार मलबे में फंसे हुए हैं। उधर, तुर्किये में भी इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है। बर्फीला तूफान बृहस्पतिवार तक जारी रहने के आसार हैं। उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को विनाशकारी बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं। ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है। तुर्किये की आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने पहले बताया था कि सात प्रांतों में कम से कम 76 लोग की मौत हुई है, जबकि 440 लोग घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए सीरियाई सरकारी मीडिया ने बताया कि सोमवार को आए भूकंप से सीरिया सरकार नियंत्रण वाले इलाकों में 237 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 630 लोग घायल हुए हैं। विद्रोही कब्जे वाले क्षेत्रों में कम से कम 47 लोगों के मारे जाने की खबर है।

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, पहले भूकंप का केंद्र तुर्किये के कहरामनमारस प्रांत के गाजियांटेप शहर से 30 किलोमीटर दूर और जमीन से करीब 24 किलोमीटर नीचे था। स्थानीय समय के मुताबिक, ये भूकंप सुबह 4:17 बजे आया। 6.7 तीव्रता का दूसरा झटका 11 मिनट बाद आया, जिसका केंद्र जमीन से 9.9 किलोमीटर नीचे था। इसके 19 मिनट बाद यानी 4:47 बजे 5.6 तीव्रता का तीसरा भूकंप भी आया।

Latest articles

Arabic Mehndi Design: मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स बना देंगे आपके लुक को और भी खास

  मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा रहता है। इसलिए हर कोई अपने हाथों...

चाचा शिवपाल का आशीर्वाद लेकर अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

यूपी की राजनीति में आज का दिन गरमाहट से भरा रहा। दरअसल, समाजवादी पार्टी...

पीएम मोदी को खड़गे ने लिखा पत्र ,न्याय पात्र को समझाने के लिए माँगा समय

 न्यूज़ डेस्क कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी...

हैदराबाद का जंग : ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस ने उतारा समीर वलीउल्लाह को ,संघर्ष हुआ त्रिकोणीय 

न्यूज़ डेस्कतेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सीट पर अब त्रिकोणीय मुक़ाबला हो गया है। इस...

More like this

Arabic Mehndi Design: मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स बना देंगे आपके लुक को और भी खास

  मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा रहता है। इसलिए हर कोई अपने हाथों...

चाचा शिवपाल का आशीर्वाद लेकर अखिलेश यादव ने कन्नौज से किया नामांकन

यूपी की राजनीति में आज का दिन गरमाहट से भरा रहा। दरअसल, समाजवादी पार्टी...

पीएम मोदी को खड़गे ने लिखा पत्र ,न्याय पात्र को समझाने के लिए माँगा समय

 न्यूज़ डेस्क कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी...