Homeदुनियारूसी जेट से टकराकर काला सागर में डूबा अमेरिकी ड्रोन, अमेरिका-रूस के...

रूसी जेट से टकराकर काला सागर में डूबा अमेरिकी ड्रोन, अमेरिका-रूस के बीच टकराव का खतरा

Published on

न्यूज़ डेस्क
रूस और यूक्रेन के बीच साल भर से ज्यादा समय से चल रहे युद्ध का अंत कब होगा और उसके अंजाम क्या होंगे ,कोई नहीं जानता। अब रूस और अमेरिका तनातनी बढ़ती जा रही है। अगर इन दोनों देशो के बीच भिड़ंत हो गई तब दुनिया के रंग क्या होंगे इसकी कल्पना ही की जा सकती है।

अमेरिका ने दावा किया है कि उसके जासूसी ड्रोन को रूसी फाइटर जेट्स ने ब्लैक सी में डुबो दिया है। अमेरिका ने कहा कि उसकी वायुसेना के एमक्यू-9 रीपर सर्विलांस ड्रोन को काला सागर में उस समय समुद्र में डुबो दिया गया जब दो रूसी जेट विमानों ने ‘एक असुरक्षित और अव्यवसायिक रुकावट’ ड्रोन के रास्ते में पैदा की। ईयूकॉम ने भी एक बयान में कहा है कि, “जब ड्रोन से संपर्क किया गया तो वह उस समय खुफिया, निगरानी और टोह वाले अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र के भीतर उड़ान भर रहा था। इसी दौरान रूस के एसयू-27 एस में से एक ने एमक्यू-9 के प्रोपेलर को टक्कर मारी जिसके बाद इसे समुद्र में गिरा दिया।


अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता पैट राइडर ने एक बयान में बताया कि, “अमेरिकी ड्रोन को टक्कर मारने से पहले रूसी लड़ाकू विमान एसयू-27 एस ने कई बार उस पर ईंधन डाला, ताकि ड्रोन के कैमरे काम करना बंद कर दें।” उन्होंने बताया कि अमेरिकी ड्रोन एमक्यू-9 के सामने रूसी जेट ने एक लापरवाह, पर्यावरण की दृष्टि से खतरनाक और अव्यावसायिक तरीके से उड़ान भरी।”

यूरोप और अफ्रीका में अमेरिकी वायुसेना के कमांडर जनरल जेम्स हेकर ने कहा कि ड्रोन अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित संचालन कर रहा था और दुर्घटना के परिणामस्वरूप एमक्यू-9 को नुकसान हुआ। इस ड्रोन को ऑपरेट करने वाले कार्यालय ईयूकॉम ने कहा कि अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित रूप से सामूहिक यूरोपीय रक्षा और सुरक्षा को मजबूत करने और सहयोगी, भागीदार और अमेरिकी राष्ट्रीय उद्देश्यों के लिए ड्रोन उड़ानें संचालित करता है।

इस घटना पर रूस अभी खामोश है। क्रेमलिन और रूसी रक्षा मंत्रालय ने कथित घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ संघर्ष में यूक्रेन को खुफिया, निगरानी और टोही जानकारी प्रदान करने की बात स्वीकार की है, जबकि यह जोर देकर कहा है कि वह शत्रुता का पक्षकार नहीं है।

बता दें कि अमेरिका और नाटो के जासूसी विमान नियमित रूप से काला सागर के ऊपर उड़ान भरते हैं और कभी-कभी यूक्रेनी सेना द्वारा रूसी प्रायद्वीप पर हमले शुरू करने से ठीक पहले क्रीमिया जाते हैं। पिछले हफ्ते, एक अमेरिकी रणनीतिक बमवर्षक ने अंतर्राष्ट्रीय और नाटो हवाई क्षेत्र में रहते हुए सेंट पीटर्सबर्ग पर मिसाइल हमले के लिए प्रैक्टिस रन उड़ाया।

Latest articles

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...

कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सदन में रखेगी सरकार, विपक्ष पर खूब गरजे नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन हंगामेदार रहा।विपक्षी दलों ने...

1983 से 2025 तक टीम इंडिया ने कितनी बार जीती है आईसीसी ट्रॉफी,

भारत ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी...

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक,बलूच लिबरेशन आर्मी ने 450 यात्रियों को बनाया बंधक, 6 सैन्यकर्मियों की मौत

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा बोलन में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर...

More like this

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...

कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सदन में रखेगी सरकार, विपक्ष पर खूब गरजे नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन हंगामेदार रहा।विपक्षी दलों ने...

1983 से 2025 तक टीम इंडिया ने कितनी बार जीती है आईसीसी ट्रॉफी,

भारत ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी...