न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर उतरते समय सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग गियर में दिक्कत की वजह से ये हादसा हुआ। हालांकि,आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी चालक दल और पैसेंजर्स को इमरजेंसी स्लाइड के रास्ते सुरक्षित निकाल लिया गया।
जहाज में करीब 300 यात्री सवार थे। समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट जब लैंड कर रही थी, तभी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने विमान के बाईं तरफ धुआं और चिंगारी निकलते देखा।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की सूचना मिलते ही सबसे पहले पायलटों को अलर्ट किया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू सर्विस को सूचना दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, दमकल की गाड़ियों ने समय रहते जहाज से निकल रही लपटों पर काबू पा लिया, जिससे विमान एक बड़े हादसे से बच गया। विमान में 276 यात्री और 21 क्रू मेंबर थे, सभी को इमरजेंसी स्लाइड से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, सऊदी एयरलाइंस 792 गुरुवार सुबह पेशावर के बाचाखान एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान रनवे के पास लूप में घूमते समय विमान के बाएं लैंडिंग गियर में धुआं उठा और आग की लपटे उठने लगीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल प्रभावी कदम उठाए।