Homeदुनियाआज ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी,7 को लौटेंगे...

आज ब्रिटेन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी,7 को लौटेंगे भारत

Published on

न्यूज डेस्क
एक सप्ताह के दौरे पर ब्रिटेन गए राहुल गांधी आज भी भारत-चीन संबंधों पर भी क्लोज्ड रूम सेशन में भी हिस्सा लेने वाले हैं। इसके साथ वे आईओसी के यूके चैप्टर के तहत प्रवासी कार्यक्रम में बोलेंगे। वह एक पार्लियामेंट इवेंट और यूके चैथम हाउस के प्रीमियर थिंक टैंक इवेंट में भी बोलेंगे। 7 मार्च को वे भारत लौट आएंगे। लेकिन आज राहुल क्या कुछ बोलेंगे इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।

कल राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला करते हुए कहा था कि देश का अपमान मैं नही पीएम मोदी करते हैं। लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इंडिया इनसाइट्स के तहत राहुल गांधी से चर्चा की। इस दौरान राहुल ने कहा- देश का अपमान मैं नहीं, बल्कि खुद मोदी करते हैं। राहुल ने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री मोदी या उनकी सरकार पर सवाल उठाते हैं, उस पर हमला किया जाता है। बीसीसी के साथ भी यही हुआ। राहुल ने इनकम टैक्स रेड, लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी और इंडिया-चीन रिलेशनशिप पर भी बात की।

राहुल ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ” मुझे याद है कि पिछली बार प्रधानमंत्री ने विदेश जाकर घोषणा की थी कि आजादी के 70 साल में कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि हमने एक दशक खो दिया है। भारत में बेहिसाब भ्रष्टाचार है। यह सब उन्होंने विदेश में कहा था। मैंने कभी अपने देश का अपमान नहीं किया। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा। जब वे कहते हैं कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ, तो क्या यह हर भारतीय का अपमान नहीं है?”

राहुल ने कहा कि जो सरकार से सवाल करता है उस पर हमला होता है: यदि कोई पीएम नरेंद्र मोदी का सपोर्टर है, तो उसका भी आँख मूंदकर समर्थन किया जाता है। इसका उलटा जो लोग उन पर या उनकी सरकार पर सवाल उठाते हैं, उस पर हमला किया जाता है। कुछ ऐसा ही ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन बीबीसी के साथ हुआ है। बीबीसी ने गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री बनाई और मोदी सरकार ने विवाद पैदा कर दिया। इसे एक प्रोपेगैंडा बताया।

राहुल से जब यह पूछा गया कि वे अगले पीएम उम्मीदवार होंगे, इस पर राहुल गांधी ने कहा- मेरा पीएम कैंडिडेट होना चर्चा का विषय नहीं है। विपक्ष का सेंट्रल आइडिया भाजपा और आरएसएस को हराना है।

उन्होंने आगे कहा कि ये आइडिया कि एक आदमी सभी समस्याओं को हल करता है, सतही है। लोगों से बात करने से समस्याएं हल हो जाती हैं। इसके लिए हितधारकों और सरकार के बीच बातचीत जरूरी है। मैं ऊपर से नीचे तक एक व्यक्ति वाली नरेंद्र मोदी-शैली से सहमत नहीं हूं जो चीजों को ठीक करने के लिए जादू की छड़ी लेकर इधर-उधर भागता है।

Latest articles

अंतिम 6 गेंदों पर 1 रन की जरूरत, 5 गेदों पर लुढ़के पांच बैट्समैन, पटेल ने किया कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच एक नजदीकी मुकबला समाप्त हुआ, जहां अंग्रेज टीम ने...

18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला, खुशी से रो पड़े माता-पिता

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौट...

आदित्य ठाकरे पर दिशा सालियन की मौत मामले में संकट गहराया,कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम

दिशा सालियन की मौत एक हादसा थी या सुनियोजित साजिश!अदालत के आखरी अल्टीमेटम के...

राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 5 मिनट बाद मिल गई राहत, सेना टिप्पणी मामले में जमानत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट...

More like this

अंतिम 6 गेंदों पर 1 रन की जरूरत, 5 गेदों पर लुढ़के पांच बैट्समैन, पटेल ने किया कमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच एक नजदीकी मुकबला समाप्त हुआ, जहां अंग्रेज टीम ने...

18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला, खुशी से रो पड़े माता-पिता

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौट...

आदित्य ठाकरे पर दिशा सालियन की मौत मामले में संकट गहराया,कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम

दिशा सालियन की मौत एक हादसा थी या सुनियोजित साजिश!अदालत के आखरी अल्टीमेटम के...