Homeदुनियापीएम मोदी आज से  करेंगे जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा 

पीएम मोदी आज से  करेंगे जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा 

Published on


न्यूज़ डेस्क 

पीएम मोदी की आज से तीन देशों की यात्रा शुरू हो रही है। उनकी यात्रा 6 दिनों की है। वे जापान ,ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर जा रहे हैं। जापान में होने वाले जी 7 की बैठक में वे हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि जापान के साथ की समझौतों पर भी बात होगी। कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से मुलाकात करेंगे।  जापान की अध्यक्षता में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री भागीदार देशों के साथ जी -7 सत्रों में बोलेंगे। जानकारी के मुताबिक, इन सत्रों में पीएम मोदी शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात करेंगे।          
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष किशिदा फुमियो के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. जी-7 के शिखर सम्मेलन से इतर सहयोगी देशों के अन्य नेताओं के साथ भी पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकें होगी। 
             इस दौरान जापान में ही क्वाड संगठन के नेताओं की भी बैठक होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह पर अमेरिका के पीएम जोसेफ बाइडेन जी-7 शिखर सम्मेलन और क्वाड की बैठक का हिस्सा बनेंगे.
क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीस, अमेरिका के प्रधानमंत्री जोसेफ बाइडेन, जापान के पीएम किशिदा फुमियो और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान पहुंचेंगे।
               बता दें कि जी 7 शिखर सम्मेलन में भारत को अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। जी-7 संगठन में फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली और कनाडा और यूरोपीय संघ शामिल है. इससे पहले पीएम मोदी ने बीते साल 27 जून को जर्मनी में जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। खुद को दुनिया का नया सुपर पावर मानने वाले चीन का मुकाबला करने के लिए बनाए गए क्वाड संगठन की बैठक भी जापान में होनी है। चीन के साथ तनाव बढ़ने पर समूह ने अपनी सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को तेज कर दिया है। 
         पीएम मोदी ने बीते साल 24 मई को टोक्यो में दूसरे क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी का दौरा करेंगे। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे के साथ संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन के लिए फोरम के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। 
        बता दें कि 2014 में लॉन्च किए गए भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन में भारत के साथ 14 प्रशांत द्वीप देश शामिल हैं। जो कुक द्वीपसमूह, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, फ़िजी, किरिबाती, नाउरू, न्यू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, मार्शल द्वीप समूह गणराज्य,  समोआ, सोलोमन इस्लैंडस, टांग, तुवालू और वानुअतु हैं। पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम होंगे, जिसमें गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ बैठक शामिल हैं। 

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...