न्यूज डेस्क
पाकिस्तान में आतंकवादी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आतंकवादी अब पाकिस्तान की पुलिस को निशाना बना रहे हैं। शुक्रवार देर शाम पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर में आतंकियों ने पुलिस मुख्यालय पर हमला किया। पुलिस और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड चार घंटे से ज्यादा समय तक चली मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए। वहीं, हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। शहर के मध्य स्थित पुलिस मुख्यालय में शाम करीब सात बजे आठ से दस आतंकी के घुसे थे।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की वर्दी में दो आतंकी मुख्य द्वार से घुसे जबकि बाकी के पीछे से आए। पांच मंजिलों वाले मुख्यालय भवन में घुसते ही आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर कई धमाके किए। कराची के पुलिस प्रमुख जावेद आलम ओधो ने आतंकी हमले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में पुलिस और अर्धसैनिकों बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि इमारत को खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों समेत चार लोगों की भी मौत हो गई। हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए।