विकास कुमार
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकड़ ने अलगाववादी यासीन मलिक की पत्नी मशआल मलिक को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है। काकड़ ने 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मशआल मलिक को मानवाधिकार मामलों पर पीएम के सलाहकार के रूप में शामिल किया है। मशआल मलिक ने 22 फरवरी 2009 को रावलपिंडी में कश्मीरी अलगाववादी यासीन मलिक से शादी की थी। 2009 में जब दोनों की शादी हुई तो भारत के रक्षा विशेषज्ञ भी हैरान रह गए थे। मशआल मलिक हमेशा से कश्मीर पर जहर उगलती आई हैं। मशआल मलिक पेशे से एक आर्टिस्टे है और यासीन मलिक के साथ उसकी मुलाकात भी कम रोचक नहीं है। दोनों की उम्र में करीब 20 साल का अंतर है। उनकी बहन साबिएन हुसैन मलिक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं.मशआल इस्लामाबाद में अपनी 12 साल की बेटी रजिया सुल्ताना के साथ रहती हैं मशआल मलिक का पति अलगाववादी नेता यासीन मलिक भारत के जेल में बंद है। मलिक को एनआईए की ओर से दर्ज आतंकी-फंडिंग मामले में 2019 की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। पिछले साल मई में दिल्ली की एक अदालत ने मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई के नापाक इरादे जगजाहिर हैं। दरअसल मशआल मलिक के बहाने पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को हवा देना चाहता है। साथ ही दुनिया में भारत को बदनाम करने के लिए मशआल मलिक का इस्तेमाल पाकिस्तान करेगा। भारत के खिलाफ दुनिया में प्रोपेगेंडा करने में भी पाकिस्तान मशआल मलिक का इस्तेमाल करेगा। साथ ही यासिन मलिक के नाम पर कश्मीर की भोली भाली जनता को बहकाने की कोशिश भी मशआल मलिक कर सकती है,लेकिन बदलते वक्त के साथ जमाना भी बदल चुका है। मशआल मलिक के पास कश्मीर को लेकर कहने के लिए कुछ भी नहीं है। कश्मीर की आम अवाम को अब मशआल मलिक से कुछ भी लेना देना नहीं है। इसलिए पाकिस्तान को इस मुद्दे पर भी निराशा ही हाथ लगेगी।