HomeदुनियाIsrael Palestine Conflict: रॉकेट हमले से भड़का इजरायल,PM नेतन्याहू ने दी परिणाम...

Israel Palestine Conflict: रॉकेट हमले से भड़का इजरायल,PM नेतन्याहू ने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

Published on

न्यूज डेस्क
इजरायल में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लेबनान और गाजा पट्टी की तरफ से इजरायल पर रॉकेट हमले हो रहे है। लेबनान की ओर से रॉकेट हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सख्त लहजे के साथ चेतावनी दी कि उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।। इसी बीच रविवार को सीरिया से गोलान हाइट्स, जिसे गोलान पहाड़ियां भी कहा जाता है, की ओर तीन रॉकेट दागे गए।

इजरायली सेना के मुताबिक, लेबनान की ओर से इजरायल पर 30 से अधिक रॉकेट दागे गए थे, जिसके एक दिन बाद गाजा पट्टी को टार्गेट कर बमबारी की गई है। उधर, इजरायल की पुलिस के अल अक्सा मस्जिद में की गई रेड के बाद वहां हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बदले की कार्रवाई में शुक्रवार को वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी में दो इजरायली महिलाओं की मौत हो गई।

गौरतलब है कि पूर्वी यरुशलम में अल अक्सा मस्जिद में इजरायली पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में तनाव है। शुक्रवार को भी जब नमाज के लिए लोग वहां जमा हुए, तो सेना ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया था।

इजरायली सेना ने बताया कि सीरिया से गोलान हाइट्स की ओर तीन रॉकेट दागे गए। जिनमें से एक रॉकेट इजरायली क्षेत्र में घुस गया और खुले मैदान में जाकर गिर गया। हालांकि, इजरायली सेना ने विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।

बता दें कि गोलान हाइट्स का इलाका राजनीतिक और रणनीतिक रूप से काफी अहम माना जाता है। इजरायल ने साल 1967 में गोलान हाइट्स पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, अधिकांश अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इजरायल के इस कदम को मान्यता नहीं दी।

हमास की ओर से किए गए रॉकेट हमले के जवाब में इजरायल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी और लेबनान में हवाई हमले किए थे। इजरायल रक्षा बल की ओर से कहा गया था कि दक्षिण लेबनान इलाके में हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इस दौरान सुरंग सहित हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया था। आईडीएफ ने कहा था कि इजरायल लेबनान की भूमि से आतंकी गतिविधियों को संचालित नहीं होने देगा।

Latest articles

गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव

बिहार में पिछले 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री नीतीश...

वैश्विक विकास की प्राथमिकताएं फिर से तय करने की जरूरत:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री...

इलेक्ट्रिक रजाई क्या चीज है? जानें फायदे-नुकसान दोनों

सर्दियों में लोग हीटर, ब्लोअर और मोटी रजाइयों का इस्तेमाल गर्म रहने के लिए...

प्रोटीन की कमी के ये 5 संकेत न करें नजरअंदाज, वरना बढ़ सकती है दिक्कत

हम अक्सर सोचते हैं कि हमारी रोज की डाइट पूरी है, लेकिन प्रोटीन की...

More like this

गृहमंत्री होने के बावजूद अफसरों के “चौधरी” नहीं होंगे सम्राट! CM नीतीश ने चला ऐसा दांव

बिहार में पिछले 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब मुख्यमंत्री नीतीश...

वैश्विक विकास की प्राथमिकताएं फिर से तय करने की जरूरत:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में G20 समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री...

इलेक्ट्रिक रजाई क्या चीज है? जानें फायदे-नुकसान दोनों

सर्दियों में लोग हीटर, ब्लोअर और मोटी रजाइयों का इस्तेमाल गर्म रहने के लिए...