हमास के आतंकियों ने इजरायल पर भीषण हमला किया है। इस हमले में 500 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की खबर है।
इस हमले में 1,100 घायल भी हुए हैं। यह हमला इजराइल में पिछले कुछ वर्षों में सबसे घातक हमला बन गया है।
इजरायली रक्षा बल ने हमास के आतंकियों के घुसने की पुष्टि की है।
इजरायल पर हमास ने 5000 रॉकेट की बौछार की और इसी के सहारे हमास के आतंकी इजरायल की सड़कों पर उतर गए।
इजरायल में घुसे ये आतंकी किसी जंगली की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
इजरायल से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जिसे देख कर कोई भी हिल जाए।
हमास ने शनिवार को इजरायल पर भीषण हमला करते हुए हजारों रॉकेट दागे जबकि सैकड़ों लड़ाके हवाई, जमीनी और समुद्र के रास्ते इजरायली सीमा में घुस गए।
हमला शुरू होने के कई घंटे बाद भी हमास के आतंकी कई इजरायली इलाकों में गोलीबारी कर रहे थे।
Israel Hamas War 2023
Israel Palestine Conflict 2023