HomeदुनियाISI और NAB के चंगुल में इमरान खान रात भर खाते रहे...

ISI और NAB के चंगुल में इमरान खान रात भर खाते रहे मार

Published on

न्यूज़ डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की खान की गिरफ्तारी के बाद जहां पूरे पाकिस्तान हिंसक झड़पे जारी हैं। वही अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हिंसक झड़पों में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। गिरफ्तार अधिकतर लोग पीटीआई पार्टी से जुड़े हैं। कई राज्यों में हालत इतनी ख़राब है कि पब्लिक और पुलिस आपस में लड़ते बताये जा रहे हैं। पीटीआई समर्थकों ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।

उधर ,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक -ए -इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के बारे में स्थानीय मीडिया के हवाले से आ रही खबरें बेहद चौंकाने वाली है। जानकारी के मुताबिक इमरान खान को रात भर टॉर्चर किया गया। उनकी कई बार पिटाई की गई। उन्हें थप्पड़ मारा गया और पैर पर हमले किये गए। खबर ये भी है रात भर थोड़ी -थोड़ी देर पर उनकी पिटाई की गई और सोने नहीं दिया गया। कह सकते हैं कि पाकिस्तानी जाँच एजेंसियां इमरान खान के साथ थर्ड डिग्री का प्रयोग कर रही है।

इमरान खान को मंगलवार दोपहर में इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से उस समय जबरन गिरफ्तार किया गया था जब वे मामले की सुनवाई में हिस्सा लेने कोर्ट गए थे। लेकिन उनकी गिरफ़्तारी कोर्ट रूम से पहले ही कर ली गई। इमरान की गिरफ्तारी पाकिस्तान की नेशनल अकॉउंटबिलिटी ब्यूरो यानी एनएबी ने किया है। अभी भी इमरान उसी की कस्टडी में हैं। पाकिस्तन की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और एनएबी लगातार खान से सवाल पूछ रही है और रिकार्डेड जवाब देने के लिए बाध्य कर रही है।

इस बीच पाकिस्तानी मेडिकल बोर्ड ने इमरान खान के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। स्थानीय खबर के मुताबिक, मेडिकल बोर्ड की ओर से इमरान खान को स्वस्थ करार दिया गया है। उनका शुगर लेवल, नब्ज, बीपी सब नॉर्मल है। उनका लिपिड प्रोफाइल के लिए ब्लड सैंपल दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर इमरान के समर्थकों का आरोप है कि इमरान को बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है।

इमरान समर्थक पत्रकारों की ओर से बताया गया है कि नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की कस्टडी में इमरान खान को पूरी रात टॉर्चर किया गया। एक पत्रकार ने कहा, “इमरान खान को पूछताछ के दौरान थप्पड़ मारे गए, उनके पैरों पर बेरहमी से चोट मारी गई। उनको पूरी रात सोने नहीं दिया गया।” वहीं, इमरान समर्थक नेता ने कहा कि आईएसआई इमरान का रिकॉर्डेड बयान लेना चाहती है। बता दें कि गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही इमरान ने पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को लेकर तीखी टिप्पणी की थी, माना जा रहा है उसी के बाद कल उनकी अचानक गिरफ्तारी हुई।

Latest articles

महानदी में पलटी नौका, छत्तीसगढ़ के लोग थे सवार, 7 की मौत,48 लोगों को बचाया गया

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलट गई, जिससे 7...

क्या यूरोपीय संघ रूस पर प्रतिबंध लगाने को तैयार है ?

न्यूज़ डेस्क यूरोपीय संघ अब इस बात पर मंथन कर रहा है कि किसे रूस...

लोकसभा चुनाव : बंगाल में अगर भद्रजन छिटके तो बढ़ेगी टीएमसी की मुश्किलें !

न्यूज़ डेस्क इस बार का चुनाव सामान्य चुनाव तो नहीं ही है। एक तरफ...

लेबनान पर इजरायल ने किया बड़ा हमला ,कई लोगों की मौत 

न्यूज़ डेस्क इजराइल अभी कई देशों के साथ युद्ध में उलझता जा रहा है। हालत...

More like this

महानदी में पलटी नौका, छत्तीसगढ़ के लोग थे सवार, 7 की मौत,48 लोगों को बचाया गया

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलट गई, जिससे 7...

क्या यूरोपीय संघ रूस पर प्रतिबंध लगाने को तैयार है ?

न्यूज़ डेस्क यूरोपीय संघ अब इस बात पर मंथन कर रहा है कि किसे रूस...

लोकसभा चुनाव : बंगाल में अगर भद्रजन छिटके तो बढ़ेगी टीएमसी की मुश्किलें !

न्यूज़ डेस्क इस बार का चुनाव सामान्य चुनाव तो नहीं ही है। एक तरफ...