न्यूज डेस्क
यूक्रेन की राजधानी कीव के पास ब्रोवैरी में यूक्रेनी सरकार का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में मौजूद सभी नौ लोगों की मौत हो गयी है। मृतकों में यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिरस्कि,उप गृहमंत्री येव्हेन येनिन व यूरी लुबकोविच शामिल हैं। हेलिकॉप्टर बच्चों के एक स्कूल के पास गिरा,जिसमें दो बच्चों समेत सात अन्य लोगों की भी मौत हो गयी। इस हादसे में 30 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में 12 बच्चे भी शामिल हैं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा यूक्रेन के लिए अपूरणीय क्षति
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि यूक्रेन के लिए अपूरणीय क्षति है। डेनिस मोनास्टिरस्कि एक सच्चे देशभक्त थे। यूक्रेनी पुलिस के राष्ट्रीय प्रमुख इहोर क्लिमेंको ने कहा कि अभी जांच की जा रही है कि यह हादसा था या हमला। उन्होंने कहा कि इसके पीछे रूसी साजिश की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वहीं रूसी सेना ने हमले या साजिश की किसी भी संभावना से इन्कार करते हुए कहा कि यह यूक्रेन की खुद की गलतियों का नतीजा है। हादसे के कई वीडियो भी सामने आये हैं। एक वीडियो में ब्रोवैरी के आवासीय इलाके में कई इमारतों और जमीन पर हेलिकॉप्टर के टुकड़े दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में पास की इमारत में हेलिकॉप्टर का मलबा,कुचली हुई कार और लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है।
फ्रांस में बना था हेलिकॉप्टर
यूक्रेन की वायु सेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर ईएस 225 सुपर प्यूमा को फ्रेंच कंपनी एयरोस्पेशल ने बनाया था। फिलहाल इसके ब्लैकबॉक्स की तलाश की जा रही है। यूक्रेन के महा अभियोजन एंड्रीय कोस्टिन के मुताबिक मामले की जांच यूक्रेन की सुरक्षा सेवा कर रही है।