Homeदुनियाब्राजील में मजदूर आज भी गुलामी को मजबूर, शराब फैक्ट्रियों में काम...

ब्राजील में मजदूर आज भी गुलामी को मजबूर, शराब फैक्ट्रियों में काम के बदले दिए जाते हैं बस बिजली के झटके!

Published on

दुनिया में सबसे घने जंगलों और सबसे बड़े नदी बेसिन वाले देश ब्राजील में मजदूरों पर बड़ा जुल्म होता है. विदेशियों को अच्‍छा मेहनताना और खाना देने का वादा करके यहां के शहरों तक लाया जाता है और फिर उनसे गुलामी कराई जाती है. बिना कोई ब्रेक दिए उनसे घंटों काम कराया जाता है, खाना या मेहनताना मांगने पर बुरी तरह प्रताड़ित किया जाता है. बिजली के झटके तक दिए जाते हैं.

यहां मजदूरों की दयनीय स्थिति के बारे में कंपकपा देने वाला खुलासा तब हुआ जब ‘शराब कांड’ की शिकायतों पर सरकार ने कार्रवाई शुरू कराई. इसे वैश्विक मीडिया ने ‘ब्राजील शराब कांड’ के रूप में कवर किया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी ब्राजील में 200 से ज्‍यादा लोगों को गुलामी के चंगुल से छुड़ाया गया, तो उनमें से कई ने आपबीती बताई. उत्तर-पूर्वी शहर सेल्वाडोर में रहने वाले नीको ने कहा कि ब्राजील के बेंटो गोंकाल्वेस में शराब फैक्ट्री संचालकों द्वारा बड़ी तादाद में लोगों को ‘बंधुआ’ मजदूर बनाकर रखा जाता है और उनका शोषण किया जाता है.

मुफ़्त में रहने-खाने के साथ अच्‍छे वेतन का वादा

मजदूर नीको, जो हाल ही में शराब फैक्ट्री संचालकों के चंगुल से छूटे थे, उन्‍होंने बताया, ”मुझे कुछ लोगों संपर्क किया, उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें कामगार चाहिए हैं, जिन्‍हें मुफ़्त में रहने की सुविधा और खाने के साथ हर दो महीने पर 770 दिए जाएंगे. ऐसे देश में जहां महीने की न्यूनतम मज़दूरी 250 डॉलर है, उसके मुक़ाबले इतनी ज्‍यादा रकम देने का वादा करना हमारे लिए खुशी की बात थी. तो मैंने 47 कामगारों को इकट्ठा करने और उन्हें सेल्वाडोर से हजारों किलोमीटर दूर ब्राजील के शराब के इलाके बेंटो गोंकाल्वेस ले जाने में मदद की.”

‘फ़ेनिक्स सर्विसेज’ में मजदूरों पर ढाए जुल्म 

नीको बोले, ‘बेंटो गोंकाल्वेस पहुंचने पर हमें लगा कि हमारा नसीब जाग गया है, जो हमको अच्‍छा काम मिला. लेकिन यह मौका एक बुरे सपने जैसा हो गया. ‘फ़ेनिक्स सर्विसेज’ (वो कंपनी जहां शोषण किया गया) में हमें बिना आराम दिए काम पर भेज दिया गया, और फिर जमकर उत्‍पीड़न किया गया. यदि सरकार को भनक नहीं लगती तो वहां इसी तरह हम पर जुल्म होते रहते.’

60,000 लोगों को गुलामी से बचाया गया

ब्राजीलियन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ब्राज़ील की तीन बड़ी शराब निर्माता कंपनियों ऑरोरा, गैरीबाल्डी और सैलटन के लिए ‘फ़ेनिक्स सर्विसेज’ ही मजदूर मुहैया कराती है. ऐसा यहां पर बहुत-से ठेकेदार कर रहे हैं. एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1995 से ब्राजील में 60,000 लोगों को गुलामी से बचाया गया है. और, ये आंकड़े ब्राजील के श्रम मंत्रालय ने ही जारी किए.

Latest articles

पद्म पुरस्कार 2026 पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने

2026 में घोषित पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2026) पर सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष...

UGC new rules: ‘अगड़ी जाति में पैदा होना क्या गुनाह’…पिछड़ी जातियों को कितना होगा फायदा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों...

ट्रेन छूट गई या चार्ट नहीं बना? IRCTC से अपना पूरा पैसा वापस पाने का ये है तरीका

भारतीय रेल का सफर सुविधाजनक होने के साथ कभी-कभी काफी अनिश्चित भी हो जाता...

दिमाग को ही नहीं इम्यून सिस्टम को भी बर्बाद कर देती है स्ट्रेस,जानें बचने के तरीके

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस लगभग हर इंसान की जिंदगी का हिस्सा...

More like this

पद्म पुरस्कार 2026 पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने

2026 में घोषित पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2026) पर सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष...

UGC new rules: ‘अगड़ी जाति में पैदा होना क्या गुनाह’…पिछड़ी जातियों को कितना होगा फायदा

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों...

ट्रेन छूट गई या चार्ट नहीं बना? IRCTC से अपना पूरा पैसा वापस पाने का ये है तरीका

भारतीय रेल का सफर सुविधाजनक होने के साथ कभी-कभी काफी अनिश्चित भी हो जाता...