न्यूज डेस्क
कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने ईरान को बड़ झटका दिया है। कनाडा ने ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित किया है। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने बुधवार दोपहर ऐलान किया कि कनाडा आईआरजीसी की आतंकवादी गतिविधि का मुकाबला करने के लिए अपने पास उपलब्ध सभी साधनों का इस्तेमाल करेगा। कनाडा के विदेश और कानून मंत्रियों ने ईरानी शासन पर आतंकवाद को समर्थन करने, ईरान के अंदर और बाहर मानवाधिकारों के प्रति लगातार अनादर प्रदर्शित करने और साथ ही अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को अस्थिर करने की इच्छा रखने का आरोप लगाया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कनाडा के पब्लिक सेफ्टी प्रेस में आए एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि कनाडा को इस घोषणा के परिणामस्वरूप आतंकवादी संगठन की संपत्ति को तुरंत कनाडा में फ्रीज करना होगा। वह संपत्ति चाहे कनाडा की किसी बैंक में हो या किसी ब्रोकरेज में हों सभी को फ्रीज करना होगा। कनाडा में किसी भी तरह से आतंकी संगठन के स्वामित्व या नियंत्रण वाली संपत्ति से ताल्लुक रखना अपराध की श्रेणी में आता है।
कनाडाई मीडिया के मुताबिक, यदि कोई धार्मिक संस्था घोषित आतंकवादी संगठन के साथ संबंध बनाकर रखती हैं तो उनको समाप्त किया जा सकता है। ऐसे समूहों से जुड़े लोगों का कनाडा में प्रवेश वर्जित किया जा सकता है। अमेरिका ने साल 2019 में ही इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी यह फैसला लिया है।
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) ईरान में एक प्रमुख सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक सेना है, जिसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से करीबी संबंध हैं। अनुमान है कि इसकी अपनी थल सेना, नौसेना और वायु सेना के साथ 190,000 से अधिक सक्रिय जवान हैं जो ईरान के रणनीतिक हथियारों की देखरेख करते हैं।