न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को एक मस्जिद में एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। हमले में 160 लोग घायल भी हुए हैं, घायलों में 70 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक यह एक फिदायीन हमला था। जियो न्यूज के मुताबिक ये धमाका पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के दौरान हुआ। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
#UPDATE | Death toll in Peshawar mosque suicide blast rises to 32, atleast 147 injured, reports Pakistan’s Geo News citing Officials
— ANI (@ANI) January 30, 2023
जियो न्यूज के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के वक्त मस्जिद में 500 से 550 के करीब लोग मौजूद थे। यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है।
धमाका इतना शक्तिशाली था कि मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया है, जिसके नीचे काफी लोगों के दबे होने की आशंका है। इस हमले में कई पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके की घेराबंदी की है। इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी के बाद सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक आत्मघाती हमलावर मस्जिद में नमाज के दौरान सबसे आगे की लाइन में मौजूद था और फिर खुद को उड़ा लिया। बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का एक दफ्तर भी है।
गौरतलब है कि इस इलाके में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का खासा दबदबा है और पिछले दिनों इसी संगठन ने यहां हमले की धमकी भी दी थी। घटना के बाद कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें घायलों को अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है। बता दें इससे पहले 2014 में भी यहां एक स्कूल में आत्मघाती हमले में करीब 148 लोगों की मौत हुई थी।