Weather Report
उत्तर भारत में मौसम सुहावना बना हुआ है। हालांकि दिल्ली में ठंड पर ब्रेक लग रहा है। पिछले दो दिनों से शहर के तापमान में वृद्धि हो रही है, जिसका असर सुबह-शाम होने वाली ठंड पर भी पड़ रहा है। यूपी, बिहार और झारखंड समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में मौसम बदलने लगा है। यहां सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। बारिश का दौर थमने के बाद उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हुई है। वहीं दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो कहीं अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में शुष्क मौसम बना रहेगा। हालांकि, उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। 21 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा, मुंबई में आज और कल के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान सागर के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के क्षेत्र के सोमवार तक कम दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने की आशंका है। पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने तथा 22 अक्टूबर की सुबह तक अवदाब में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में बदल जाने की आशंका है।
उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की प्रबल आशंका है। 23 अक्टूबर से ओडिशा के कुछ हिस्सों में अत्यधिक बारिश होने की आशंका है। पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।
आईएमडी ने तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई और तिरुपत्तूर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कृष्णागिरि, धर्मपुरी, सलेम, कल्लाकुरिची, वेल्लोर, कुड्डालोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, मयिलादुथुराई, कराईकल, नागापट्टिनम, तिरुवरुर, थंजावुर, तिरुचिरापल्ली, करूर, पुदुक्कोट्टई, शिवगंगई, रामनाथपुरम और मदुरै में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूरे केरल में येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच तिरुवनंतपुरम, इडुक्की और पथनमथिट्टा में भारी बारिश का अलर्ट और अन्य शेष जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
कर्नाटक में मौसम विभाग ने भारी बारिश से अति भारी बारिश के येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किसर है। आईएमडी के मुताबिक शिमोगा और चिकमगलूर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और बेलगाम, उत्तर कन्नड़, धारवाड़, गदग, हावेरी, बेल्लारी, चित्रदुर्ग, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, कोडागु, हसन, तुमकुर, चिकबल्लापुर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, रामनगर और कोलार में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।