न्यूज डेस्क
उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों को सर्द हवा के साथ ठिठुरन महसूस होने लगी हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में शाम-सुबह पारा लुढ़कने लगा है। दिल्ली में तो ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का कहर जारी है।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और एक्यूआई 419 दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को 11.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सीजन की सबसे सर्द रात के बाद हवा में थोड़ी तेजी आई, जहरीली धुंध का आवरण कुछ छटा और बुधवार को धूप खिली तो सांसों पर संकट थोड़ा कम हुआ। उत्तर पश्चिम की दिशा से चलने वाली सतही हवाओं में कुछ तेजी से अगले दो-तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने का अनुमान है।
पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है। वहीं पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। जबकि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 23 नवंबर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 और 23 नवंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में भारी बारिश का अनुमान है। 26 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रायलसीमा में भारी से बहुत अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। जबकि केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है।
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां पर भी ठंड बढने लगा है। कई जगह तो पारा माइनस में पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर,लद्दाख जैसे इलाकों में अधिकतम पारा 16 से 20 डिग्री रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम 11 से -1 तक भी जा सकता है। यूपी- बिहार को लेकर भी मौसम विभाग की तरफ से तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है।