Weather Report Today
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना हुआ और हवा भी साफ बनी हुई है। गुरुवार की शाम में हुई झमाझम बारिश के बाद दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई जिलों में भी फिलहाल बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में 20 अगस्त के बाद भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने भारी बारिश के लिए कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आज गरज के साथ बारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
राजस्थान में विभिन्न इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों तथा जयपुर जिले में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके कारण आज भी जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।