Aaj Ka Mausam
पिछले दिनों दिल्ली एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि ये राहत ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर से तापमान में बढोत्तरी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में 16 मई से हीट वेव देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह के गुरुवार को पूरे महीने का सबसे अधिक गर्म दिन रहने वाला है। दिन में लू चलने के बाद अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी सोमवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश संभव है और इस दौरान तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश से गर्मी थोड़ी सी राहत मिल सकती है। बहरहाल, इन राज्यों में अभी जमकर गर्मी पड़ रही है। राजस्थान का पारा तो लगातार 45 पार चला जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की रात धूल भरी आंधी और बारिश के बाद शनिवार को मौसम सुहावना तो हो गया, मगर रविवार से मौसम ने फिर से अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए। दिल्ली में रविवार को जमकर गर्मी पड़ी। आज भी मौसम विभाग ने गर्मी की संभावना जताई है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज यानी 13 मई को हल्की बौछारें संभव हैं।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।