Weather Report Today
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 28 जुलाई तक दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है। दिल्ली के साथ-साथ मौसम विभाग ने यूपी और राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने कहा है कि पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट है। बादलों की आवाजाही के बीच कहीं मूसलाधार तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। उधर, बिहार-एमपी और यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। पहाड़ों में भारी बारिश से उत्तराखंड में लैंडस्लाइड के अलावा यूपी में गंगा-यमुना, घाघरा, शारदा और सरयू नदी उफान पर हैं, जिससे तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, ओडिशा और कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 26 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उधर महाराष्ट्र में भी मानसून ने जोरदार रफ्तार पकड़ी हुई है। इसके चलते माया नगरी मुंबई, पालघर, ठाणे समेत कई इलाकों में सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। स्कूलों की छुट्टी भी की गई है जबकि दफ्तर जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियां हो रही हैं। महाराष्ट्र में कई नदियां भी इन दिनों उफान पर चल रही हैं। वहीं महाराष्ट्र के साथ-साथ गोवा और कोंकण में इन दिनों अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पूरे हफ्ते में इस तरह मौसम का मिजाज बना रहेगा।
गुजरात में भी इन दिनों बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अब आगे बढ़ रहा है। एमपी से होता हुआ ये दबाव अब गुजरात से गुजर रहा है। यही वजह है कि यहां पर भारी और बहुत भारी हो रही है।