Aaj Ka Mausam:देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी देखी जा रही है। हालांकि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर देखने को नहीं मिल रहा है। इस बीच कई राज्यों में आज भी बारिश और ओलों का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रमुख रूप से आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 एवं 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega | Weather Forecast Today 22 March 2024
मौसम विभाग ने 22 से 24 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा 23 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग भारी बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है। मौसम विभाग ने 22 और 24 मार्च को पंजाब में और 24 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।
Weather Today 22 March 2024| Mosam Ki Jankari
पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और उसके बाद कम हो जाएगी। तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी संभव है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ 1 या 2 बार मध्यम बारिश हो सकती है।