विकास कुमार
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो ने वाई हंड्रेड फाइव जी को लॉन्च किया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैप ड्रैगन फोर जेन टू दिया गया है। कंपनी की इस सीरीज में वाई हंड्रेड, वाई हंड्रेड आई और वाई हंड्रेड आई पावर शामिल हैं। नए स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका प्राइस 8 जीबी के रैम और एक सौ 28 जीबी की स्टोरेज के लिए लगभग 20 हजार पांच सौ रुपए है। वहीं 8 जीबी के रैम और दो सौ 56 जीबी की स्टोरेज की कीमत लगभग 22 हजार रुपए है। इसे पर्पल ऑर्चिड और ब्लैक ओनेक्स में उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
वीवो वाई हंड्रेड फाइव जी के स्पेसिफिकेशंस पर भी चर्चा हो रही है। इसका सिक्स पॉइंट सिक्स इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन फोर जेन टू दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्लिकर सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी पांच हजार एमएएच की बैटरी 80 वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
डुअल सिम नैनो वाले इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ,जीपीएस,एनएफसी,वाई-फाई, बीडीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के विकल्प हैं। कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन एक्स फोल्ड थ्री प्रो लॉन्च करने की तैयारी की है। हाल ही में डिजिटल चैट स्टेशन ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी दी थी। इसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन एट जेन थ्री एस ओसी हो सकता है। इसमें दोनों स्क्रीन पर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ हो सकता है। इसके अलावा सौ एमएम पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और अल्ट्रा-वाइड सेंसर हो सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा के तौर पर सोनी एल वाई टी नौ सौ मिल सकता है।