विकास कुमार
वीवो एक नया बजट फ्रेंडली फाइव जी फोन वीवो टी थ्री एक्स फाइव जी को मार्केट में लाने वाली है। आधिकारिक घोषणा से पहले ही ब्रांड ने फोन से संबंधित कई जानकारियों का खुलासा कर दिया है। अब तक ब्रांड ने इसके रियर डिजाइन, रैम, स्टोरेज, कलर ऑप्शन, चिपसेट और प्राइस सेगमेंट का खुलासा किया। हाल ही में वीवो टी थ्री एक्स फाइव जी की बैटरी का साइज का खुलासा किया है। ब्रांड के मुताबिक, वीवो टी थ्री एक्स फाइव जी में 6 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। ब्रांड ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि वीवो टी थ्री एक्स फाइव जी भारत में 15 हजार रुपए से कम कीमत पर आएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम 15 फाइव जी और गैलेक्सी एफ 15 फाइव जी देश में समान प्राइस सेगमेंट में छह हजार एमएएच बैटरी वाले इकलौते फोन हैं। ये दोनों सैमसंग गैलेक्सी फोन 25 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं।
यहां तक कि आगामी मोटो जी 64 में भी समान आकार की बैटरी मिलने की बात कही गई है। फोन में 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की पुष्टि हुई है। वीवो ने अभी तक टी थ्री एक्स की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि वीवो फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी चुन सकता है। सिर्फ सेवन प्वाइंट नाइन नाइन एमएम की मोटाई के साथ यह सबसे स्लिम फोन होगा। टी थ्री एक्स में स्नैप ड्रैगन सिक्स जेन वन चिपसेट होगा। यह भी पुष्टि हुई है कि यह 8 जीबी रैम और एक सौ 28 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। वीवो टी थ्री एक्स फाइव जी दो कलर ऑप्शन जैसे सेलेस्टियल ग्रीन और क्रिमसन ब्लिस में उपलब्ध होगा। फोन की कीमत 15 हजार रुपए से कम होने का दावा होने के बावजूद ब्रांड का कहना है कि इसके 8 जीबी प्लस एक सौ 28 जीबी वेरिएंट की कीमत 17 हजार रुपए से कम होगी। इससे पता चलता है कि फोन के कई वेरिएंट हो सकते हैं।