विकास कुमार
वीवो का एक और स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है,इसे बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। कंपनी का ये स्मार्टफोन मॉडल नम्बर वी टू थ्री फोर थ्री के साथ नजर आया है। इस फोन में ऑक्टा कोर चिपसेट देखने को मिलेगा। इसके साथ में 8 जीबी रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है,यहां पर फोन के बेंचमार्क स्कोर भी सामने आए हैं जिससे इसकी परफॉर्मेंस का अंदाजा भी लग जाता है। आइए जानते हैं कैसा होगा वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन।
वीवो वी टू थ्री फोर थ्री चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से अगला स्मार्टफोन होगा जो बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। हालांकि इसके नाम के बारे में अभी तक कोई संकेत नहीं मिल पाया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में ऑक्टा कोर चिपसेट है,प्रोसेसर की बेस क्लॉक स्पीड वन प्वाइंट नाइन सिक्स गीगा हर्ट्ज है। फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। कंपनी इसके अन्य रैम वेरिएंट्स भी पेश कर सकती है, जो कि लॉन्च के समय ही पता लग पाएगा।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स कैरी करेगा। इसके बेंचमार्क स्कोर्स देखें तो फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में तीन हजार एक सौ 64 पॉइंट्स स्कोर किए हैं जबकि मल्टीकोर टेस्ट में डिवाइस को सात हजार पांच पॉइंट्स मिले हैं। स्कोर्स काफी अच्छे बताए जा रहे हैं जिससे कि यह एक मल्टीटास्क डिवाइस कहा जा सकता है, गीकबेंच लिस्टिंग में इसके अलावा अन्य जानकारी का पता नहीं लग रहा है। कंपनी की ओर से अभी इसके बारे में कोई संकेत भी नजर नहीं आ रहा है।