विकास कुमार
सैमसंग गैलेक्सी एम 55 5G को कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। फोन 28 मार्च को ब्राजील में लॉन्च हो चुका है। इसके तुरंत बाद ही कंपनी ने फोन का भारत में लॉन्च टीज कर दिया है जो बताता है कि फोन बहुत जल्द भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला है। साथ ही कंपनी ने भारतीय वैरिएंट के कुछ मेन स्पेसिफिकेशन भी रिवील कर दिए हैं। भारत में फोन स्नैपड्रैगन सेवन जेन वन चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इतना ही नहीं, इसकी प्राइसिंग भी लॉन्च से पहले लीक हो गई है। फोन एक बजट रेंज डिवाइस होने वाला है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 55 फाइव जी भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में लॉन्च टीज कर दिया है। अमेजॉन पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है जहां पर फोन का कलर, रियर डिजाइन और साइड व्यू देखा जा सकता है। यहां पर सैमसंग गैलेक्सी एम 55 फाइव जी का प्रोसेसर स्नैप ड्रैगन सेवन जेन एक बताया गया है। कंपनी ने यहां पर लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है.,लेकिन जाने माने टिप्स्टर ने इसकी प्राइसिंग को लेकर अहम जानकारी दी है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 55 फाइव जी फोन के 8 जीबी प्लस एक सौ 28 जीबी वेरिएंट की कीमत 26 हजार 999 रुपए हो सकती है। अगला वेरिएंट 8 जीबी प्लस दो सौ 56 जीबी कॉन्फ़िगरेशन में 29 हजार 9 सौ 99 रुपए हो सकती है,जबकि टॉप वेरिएंट 12 जीबी प्लस दो सौ 56 जीबी की कीमत 32 हजार 9 सौ 99 रुपए बताया गया है।