विकास कुमार
सैमसंग का गैलेक्सी एफ 15 फाइव जी जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। पिछले महीने सैमसंग की एफ सीरीज का यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर दिखा था। इस स्मार्टफोन को मिंट, पर्पल और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें बैक पर वर्टिकल तौर पर रखे तीन कैमरा रिंग और एलईडी फ्लैश है। इस स्मार्टफोन के दायीं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी एफ 14 फाइव जी की जगह ले सकता है। इसे गीकबेंच पर भी देखा गया है,इस लिस्टिंग में इसके 4 जीबी वेरिएंट में होने का संकेत मिला है। इसके वेरिएंट्स की संख्या के बारे में लॉन्च पर जानकारी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में छह हजार एमएएच की बैटरी हो सकती है,पिछले साल पेश किए गए गैलेक्सी एफ 14 फाइव जी में सिक्स प्वाइंट सिक्स सिक्स इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसकी डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी छह हजार एमएएच की बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पिछले साल की चौथी तिमाही में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 25 फीसदी बढ़ी हैं। इस मार्केट में 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन की शाओमी पहले स्थान पर पहुंच गई है।
शाओमी को रेडमी 13 सी के साथ 5 जी सेगमेंट में कम प्राइस वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन पेश करने का फायदा मिला है। चीन की एक अन्य स्मार्टफोन मेकर विवो ने दूसरा स्थान बरकरार रखा है। सैमसंग लगातार चार तिमाहियों तक इस मार्केट में पहले रैंक पर रहने के बाद गिरकर तीसरी पोजिशन पर चली गई है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों रियलमी और ओप्पो का क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान है। स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट्स में 10 हजार से 15हजार रुपए के 5 जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 24 फीसदी की रही है। प्रीमियम स्मार्टफोन के सेगमेंट में 51 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अमेरिकी डिवाइसेज कंपनी एपल का 17 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट में पहला स्थान है। कंपनी को आई फोन 15 सीरीज लॉन्च करने का फायदा मिला है।