विकास कुमार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की पिछले कुछ महीनों से काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, एआई के जरिए लोगों के कई काम काफी आसान और सटीक हो जाते हैं। इसलिए इस फीचर का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एआई फीचर्स को पेश किया और इसे गैलेक्सी एआई फीचर्स के नाम से लॉन्च किया। सैमसंग ने गैलेक्सी एस 24 सीरीज के फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स को पेश किया था लेकिन अब कंपनी अपने अन्य डिवाइस में भी इस फीचर को पेश करने वाली है।
सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 को इवेंट के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज को लॉन्च किया था इसमें कंपनी ने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इनमें सैमसंग गैलेक्सी एस 24, सैमसंग गैलेक्सी एस 24 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा शामिल हैं। इन तीनों फोन में सैमसंग ने एआई फीचर्स को दिए हैं। अब 22 फरवरी को सैमसंग ने ऐलान किया है कि वो अपने कुछ अन्य स्मार्टफोन और टैबलेट में भी एआई फीचर्स को पेश किया है। इन डिवाइस में गैलेक्सी एस 23 सीरीज,गैलेक्सी एस 23 एफई, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड फाइव, गैलेक्सी जेड फ्लिप फाइव और गैलेक्सी टैब एस नाइन सीरीज के नाम शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि वे इस साल के मार्च महीने से इन डिवाइस में एआई फीचर को रोलआउट करना शुरू कर देगी।
एआई फीचर्स के जरिए यूजर्स लाइव ट्रांसलेशन, चैट असिस्ट फीचर्स, सर्किल टू सर्च फीचर जैसे कई खास फीचर्स का मजा उठा सकते हैं हालांकि, सैमसंग ने फिलहाल गैलेक्सी एआई में कुछ चुनिंदा खास फीचर्स को शामिल किया है लेकिन कंपनी का दावा था कि वो धीरे-धीरे गैलेक्सी एआई के फीचर्स को एक्सपैंड करती रहेंगी। इसके अलावा सैमसंग आने वाले वक्त में अपने अन्य गैलेक्सी डिवाइस में भी एआई फीचर्स को शामिल कर सकते हैं।