विकास कुमार
सैमसंग का गैलेक्सी ए 35 फाइव जी जल्द लॉन्च हो सकता है,यह पिछले साल मार्च में पेश किए गए गैलेक्सी ए 34 फाइव जी की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। इसे तीन कलर्स में पेश किया जा सकता है। इस फोन के डिजाइन और प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम सहित कुछ स्पेसिफिकेशन का संकेत मिला है। इस फोन में 8 जीबी रैम और एआरएम माली जी 68 जीपीयू हो सकता है। इसमें एंड्रॉयड 14 बेस्ड वन यूआई दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में स्लिम बेजेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले है।
सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी एफ 15 फाइव जी भी जल्द लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हो गया है। पिछले महीने सैमसंग की F सीरीज का यह स्मार्टफोन ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की वेबसाइट पर दिखा था। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को मिंट, पर्पल और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें बैक पर वर्टिकल तौर पर रखे तीन कैमरा रिंग और एलईडी फ्लैश है। इस स्मार्टफोन के दायीं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन हैं।
यह स्मार्टफोन सैमसंग के गैलेक्सी एफ 14 फाइव जी की जगह ले सकता है। इसे गीकबेंच पर भी देखा गया है। हालांकि, गीकबेंच पर यह मॉडल नंबर एसएम ई एक सौ 56 बी के साथ है। इस लिस्टिंग में इसके 4 जीबी वेरिएंट में होने का संकेत मिला है। गैलेक्सी एफ 14 फाइव जी में छह हजार एमएएच की बैटरी हो सकती है। इसकी डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी छह हजार एमएएच की बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।