विकास कुमार
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियल मी ने नोट 50 को लॉन्च किया है। रियल मी का नोट सीरीज में यह पहला स्मार्टफोन है। इसमें छह प्वाइंट सेवन फोर इंच का डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स पिछले वर्ष पेश किए गए रियल मी सी 51 के समान हैं।
रियलमी नोट 50 को फिलीपींस में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह फोन स्काई ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। इसकी अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में बिक्री के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। रिएलमी ने इस स्मार्टफोन को थाईलैंड, वियतनाम, इटली, बांग्लादेश और म्यांमार में भी लॉन्च किया जाएगा। इस साल रिएलमी के दो और नोट डिवाइसेज भी लॉन्च किए जाने हैं।
डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियल मी यूआई टी एडिशन पर चलता है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी के रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ है। इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
इस स्मार्ट फोन की पांच हजार एमएएच की बैटरी 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में रिएलमी ने पेरिस्कोप जूम कैमरा के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का संकेत दिया था। यह स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो प्लस हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में रिएलमी के मिड-रेंज स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ी है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक टीजर की टैगलाइन में लिखा था “नो पेरिस्कोप नो फ्लैगशिप” जिससे इस स्मार्टफोन में बेहतर ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी होने का संकेत मिल रहा है।