विकास कुमार
रियलमी 12 प्रो सीरिज को कुछ दिन पहले भारत में लॉन्च9 किया गया था,लॉन्च इवेंट में रियलमी ने बताया था कि वह रियलमी 12 प्रो प्लस का ‘एक्सप्लोरर रेड’ शेड भी लाएगी। इस वेरिएंट की सेल 9 फरवरी से दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। खास बात है कि रियलमी का यह मॉडल सिर्फ कलर वेरिएंट में अलग है। बाकी फीचर्स रियलमी 12 प्रो प्लस के अन्य मॉडलों जैसे ही हैं,इसकी कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रियलमी 12 प्रो प्लस एक्सप्लोरर रेड स्मापर्टफोन को 8जीबी प्लस दो सौ 56 जीबी वेरिएंट में 31 हजार 9 सौ 99 रुपए में लाया गया है। इसके 12 जीबी रैम मॉडल की कीमत 33 हजार 9 सौ 99 रुपए है,दोनों वेरिएंट अभी सोल्ड आउट नहीं हुए हैं और कुछ ऑफर्स के साथ भी इन्हें लिया जा सकता है। रियलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी में सिक्स प्वाइंट सेवन इंच का एफएचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक सौ बीस रिफ्रेश रेट मिलता है, पी थ्री कलर गेमट के लिए इसमें 100 फीसदी कवरेज दी गई है। डिस्प्ले में आठ सौ निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डुअल नैनो सिम वाला ये फोन लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। प्रोसेसिंग की जिम्मे दारी क्वॉलकॉम स्नैप ड्रैगन सेवन एस जेन टू एसओसी पर डाली गई है।
रियलमी 12 प्रो प्लस फाइव जी में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर मेन लेंस के रूप में मौजूद है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन कंपनी ने दिया है,इसमें फोर इन वन पिक्सल फ्यूजन टेक्नोलॉजी है,सेटअप में दूसरा कैमरा 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन सेंसर है जो कि ओआईएस के साथ थ्री एक्स ऑप्टिकल जूम को भी सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से की जा सकती है। फोन के कैमरा में एक सौ बीस एक्स डिजिटल जूम फीचर भी है।
फोन की बैटरी कैपिसिटी पांच हजार एमएएच की है,कंपनी के अनुसार, जीरो से एक सौ फीसदी यह केवल 48 मिनट में चार्ज हो सकता है। इसकी बैटरी तीन सौ 90 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है,इसमें साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटम्स के साथ डुअल स्पीकर हैं। इस डिवाइस का वजन एक सौ 96 ग्राम है।