Homeटेक्नोलॉजीOppo Reno 12 सीरीज में होगा 50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम के...

Oppo Reno 12 सीरीज में होगा 50MP ट्रिपल कैमरा, 12GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर! डिटेल्स लीक

Published on

विकास कुमार
ओप्पो रेनो 11 सीरीज लॉन्च को अभी थोड़ा ही वक्त बीता है कि कंपनी की अपकमिंग ओप्पो रेनो 12 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। लीक कहता है कि कंपनी सीरीज में रेनो 12, रेनो 12 प्रो स्मार्टफोन मॉडल्स में मीडिया टेक प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी। इसी के साथ इन स्मार्टफोन में रैम, और स्टोरेज कंफीग्रेशन के बारे में भी खुलासा यहां पर किया गया है। फोन 12 जीबी रैम के साथ आ सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं अपकमिंग सीरीज के बारे में।

ओप्पो रेनो 12 सीरीज कंपनी की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के दो शुरुआती मॉडल्स के बारे में लीक सामने आया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपो रेनो 12,और ओपो रेनो 12 प्रो में कंपनी मीडियाटेक का एमटीके 24 एम चिपसेट इस्तेमाल करेगी। हालांकि यह इस प्रोसेसर का असल नाम नहीं है,लेकिन यह एक नया चिपसेट हो सकता है। इसके साथ में 12 जीबी रैम, और दो सौ 56 जीबी स्टोरेज कंफीग्रेशन इन मॉडल्स में देखने को मिल सकती है। पब्लिकेशन ने एक इंटरनल डॉक्यूमेंट को आधार बनाकर ये डिटेल्स लीक किए हैं।

रेनो 12 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट बताया गया है। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ दो सौ 56 जीबी और पांच सौ 12 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इनके कुछ स्पेसिफिकेशंस भी यहां बताए गए हैं। स्मार्टफोन्स में सिक्स प्वाइंट सेवन इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इनमें एक सौ 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट बताया गया है। यह फोन डिस्प्ले कर्व्ड एज के साथ आ सकता है।

ओप्पो रेनो 12 के कैमरा स्पेसिफिकेशन भी यहां बताए गए हैं। स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस भी होंगे। कैमरा में टू एक्स ऑप्टिकल जूम फीचर होने की बात यहां कही गई है। सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कैरी कर सकते हैं। डिवाइसेज की बैटरी की कैपेसिटी पांच हजार एमएएच की होगी जिसके साथ में 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। सीरीज को जून 2024 में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। ओप्पो रेनो 12 की कीमत लगभग 41 हजार पांच सौ रुपए है। वहीं ओप्पो रेनो 12 प्रो की कीमत लगभग 63 हजार रुपए हो सकती है।

Latest articles

रोहित शर्मा की सेंचुरी’ से पीट गए अंग्रेज,टूटे-बने कई रिकॉर्ड्स, जानें हिटमैन के करिश्मे

कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम...

सफलता मिलने के बाद कपिल शर्मा हो गए घमंडी!

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो आता है।ओटीटी पर शो को बहुत...

कौन होगा दिल्ली में विपक्ष का नेता? कई नामों की हो रही चर्चा

दिल्ली में विधान सभा चुनाव का नतीजा आने के बाद अब एक तरफ जहां...

दिल्ली के कौन होंगे मुख्यमंत्री और ये कबतक लेंगे शपथ

8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि...

More like this

रोहित शर्मा की सेंचुरी’ से पीट गए अंग्रेज,टूटे-बने कई रिकॉर्ड्स, जानें हिटमैन के करिश्मे

कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टीम...

सफलता मिलने के बाद कपिल शर्मा हो गए घमंडी!

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो आता है।ओटीटी पर शो को बहुत...

कौन होगा दिल्ली में विपक्ष का नेता? कई नामों की हो रही चर्चा

दिल्ली में विधान सभा चुनाव का नतीजा आने के बाद अब एक तरफ जहां...