विकास कुमार
ओप्पो रेनो 11 फाइव जी की सेल भारत में शुरू हो चुकी है। फोन को कंपनी ने भारत में हाल ही में लॉन्च किया था। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है और मीडियाटेक का डायमेनसिटी सेवन जीरो फाइव जीरो चिपसेट दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में सिक्स पॉइंट सेवन इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले एक सौ बीस हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन को यूं तो 29 हजार 9 सौ 99 रुपए में लिस्ट किया गया है,लेकिन फिलहाल इसे फ्लिपकार्ट से खरीदने पर फोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन की सेल से जुड़े सारे डिटेल्स।
ओप्पो रेनो 11 फाइव जी का ओरिजनल प्राइस 8 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29 हजार 9 सौ 99 रुपए है,लेकिन फिलहाल फोन पर डिस्काउंट ऑफर लागू है। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर तीन हजार रुपए का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, सुपर कॉइन्स के माध्यम से इस पर तीन हजार रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। यानी कि ओप्पो रेनो 11 फाइव जी फोन पर पूरे 6 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है,यानी कस्टमर ओप्पो रेनो 11 फाइव जी फोन को 23 हजार 9 सौ 99 रुपए में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर अगर आपको ऑफर नहीं दिख रहा है,तो फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए से भी इस ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं।