Homeटेक्नोलॉजीOppo A3 Pro के लाइव शॉट्स से हुआ डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का...

Oppo A3 Pro के लाइव शॉट्स से हुआ डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा

Published on

विकास कुमार
ओप्पो 12 अप्रैल को चीन में ओप्पो ए थ्री प्रो स्मार्टफोन को पेश करने वाला है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि ब्रांड का पहला फोन होगा जो आईपी 69 रेटिंग के साथ आएगा जो धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करने वाली अधिकतम सिक्योरिटी रेटिंग है। लॉन्च में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रहने पर एथ्री प्रो की रियल लाइफ फोटो नजर आई हैं। नई फोटो में लुक के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा होता है। आइए ओप्पो ए3 प्रो के बारे में विस्तार से जानते हैं।

वहीं कीमत की बात की जाए तो फिलहाल ओप्पो ए थ्री प्रो की कीमत के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। ओप्पो ए थ्री प्रो फिलहाल चीन में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है। लाइव शॉट्स में ओप्पो ए थ्री प्रो को एज्योर और युनजिन पिंक एडिशन में दिखाया गया है। फोन में आगे और पीछे कर्व्ड ऐजेस दिए गए हैं। पिंक एडिशन का वजन एक सौ 77 ग्राम है और इसके रियर में लेदर फिनिश है, वहीं ग्लास एडिशन का वजन 182 ग्राम है।

ओप्पो ए थ्री प्रो की पहली फोटो में फोन के डिस्प्ले में दिए स्पेसिफिकेशन शीट से पता चलता है कि इसमें सिक्स पॉइंट सेवन इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पांच हजार एमएएच की बैटरी से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। ओप्पो ए थ्री प्रो चीन में 12 जीबी रैम प्लस दो सौ 56 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम प्लस पांच सौ 12 जीबी स्टोरेज जैसे दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दोनों वेरिएंट में 12 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगी। ऑफिशियल प्री-ऑर्डर लिस्टिंग में कहा गया है कि इसका 8 जीबी प्लस दो सौ 56 जीबी वेरिएंट भी होगा।

Latest articles

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

Leg Mehendi Design: पैरों की खूबसूरती बढ़ाएगी मेहंदी, देखिए फटाफट लगने वाले सिंपल डिजाइन

Leg Mehndi Design : घर में कोई भी छोटा-बड़ा शुभ अवसर हो या कोई...

‘मोदी की गारंटी’ : 2047 के झूठे लॉलीपॉप

पिछले दस सालों में देश ने यही समीकरण देखा है कि बीजेपी का मतलब...

More like this

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से किया कई सवाल

आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग...

Leg Mehendi Design: पैरों की खूबसूरती बढ़ाएगी मेहंदी, देखिए फटाफट लगने वाले सिंपल डिजाइन

Leg Mehndi Design : घर में कोई भी छोटा-बड़ा शुभ अवसर हो या कोई...