विकास कुमार
वन प्लस ने नॉर्ड सीई 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। वन प्लस ने नॉर्ड सीई 4 में हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। इसमें सौ वाट सुपर वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 55 सौ एमएएच की बैटरी है। वन प्लस ने नॉर्ड सीई 4 में स्नैपड्रैगन सेवन जेन थ्री एसओसी और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्सीजन ओएस 14 सहित कई अपग्रेड दिए गए हैं। वनप्लस नोर्ड सीई 4 में आईपी 54-रेटेड बिल्ड है और यह 55 सौ एमएएच की बैटरी के साथ आता है। भारत में वन प्लस ने नॉर्ड सीई 4 की कीमत 24 हजार 9 सौ 99 रुपए से शुरू होती है। इसमें बेस 8 जीबी रैम प्लस एक सौ 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आएगा। इसके 8 जीबी रैम प्लस दो सौ 56 जीबी स्टोरेज वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 26 हजार 9 सौ 99 रुपए है। फोन को डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वन प्लस फोन को 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर पर बेचा जाएगा।
वन प्लस ने नॉर्ड सीई 4 एंड्रायड 14 पर बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 14 पर चलता है और इसमें 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और एक सौ 20 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन के साथ सिक्स प्वाइंट सेवन इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए वन प्लस ने नॉर्ड सीई 4 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 8-मेगापिक्सल सोनी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। वनप्लस ने नॉर्ड सीई 4 पर हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। इस फोन को 15 मिनट की चार्जिंग में एक दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। जबकि कहा गया है कि 1 से 100 प्रतिशत बैटरी केवल 29 मिनट में चार्ज हो सकती है। कंपनी का दावा है कि उसकी लेटेस्ट बैटरी हेल्थ इंजन तकनीक डिवाइस के लिए चार साल का बैटरी चार्जिंग साइकिल प्रदान करती है।