विकास कुमार
नोकिया की कहानी अभी समाप्त होती नहीं दिख रही है। फिनलैंड की ये कंपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसके टीजर भी ये जारी कर चुकी है। ये फोन एचएम़डी ब्रैंडिंग के तहत ही लॉन्च किए जाएंगे,लेकिन अब इस कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है। आईएमआईआई डेटाबेस में नोकिया ब्रैंडेड स्मार्टफोन देखे गए हैं।आईए जानते हैं इस अपडेट के डिटेल्स।
नोकिया के नए स्मार्टफोन फिर से दिखाई दिए हैं,जीएसएम चाइना की रिपोर्ट की मानें तो नोकिया के 17 नए स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले हैं। इनको आईएमईआई डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। इनके मॉडल नम्बर टीए सोलह सौ तीन से लेकर टीए सौलह सौ 28 तक मेंशन किए गए हैं। इनमें से कुछ मॉडल तो 26 फरवरी से 29 फरवरी तक बार्सिलोना में होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भी पेश किए जाने की खबर आ रही है।
नोकिया और एचएमडी की साझेदारी की बात करें तो नोकिया ने 2016 में 10 साल के लिए एचएमडी ग्लोबल के साथ डील साइन की थी। यह डील साल 2026 तक चलने वाली है,यानी कि नोकिया अभी एचएमडी के तहत मोबाइल्स लॉन्च करती रहेगी। उधर एचएमडी भी अपने खुद के ब्रैंड के स्मार्टफोन लेकर आ रही है। कहा जा रहा है कि एचएमडी ने इन स्मार्टफोन को इंटरनली टेस्ट किया है। कंपनी के नए मोबाइल्स को लेकर लीक सामने आ चुका है। इसमें एक हैंडसेट का कोडनेम एन एक सौ 59 वी बताया गया था। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है,इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ एक सौ आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इसके प्लास्टिक फ्रेम के साथ काले और सियान कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। कंपनी की ओर से इन नए डिवाइसेज को लेकर जल्द ही कोई घोषणा किए जाने की उम्मीद है।