विकास कुमार
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था,फोन में सिक्स पॉइंट सिक्स इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस फोन में पांच हजार एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। इनफिनिक्स स्मार्ट सेवन का सक्सेसर ये डिवाइस हेलियो जी थ्री सिक्स चिपसेट से लैस होकर आता है। फोन अभी तक 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध है,लेकिन कंपनी अब इसका 8जीबी रैम वेरिएंट भी लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं नए इनफिनिक्स स्मार्ट 8 में क्या होगा खास..
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 की भारत में कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 7 हजार 4 सौ 99 रुपए में आता है। इसके अंदर 4 जीबी रैम मिलती है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने 64 जीबी स्पेस इसके अंदर दिया है।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 को अब 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया जा रहा है। नए वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ एक सौ 28 जीबी स्टोरेज उपलब्ध होगी। नए फोन का प्राइस 8 हजार 9 सौ 99 रुपए होगा। फोन को गैलेक्सी व्हाइट, रेनबो ब्लू, और टिम्बर ब्लैक में खरीदा जा सकेगा। खरीद के लिए फोन फ्लिपकार्ट ई कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में सिक्स पॉइंट सिक्स इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले में कंपनी ने पांच सौ निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। फोन 12 एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी थ्री सिक्स चिपसेट पर काम करता है। बेस वेरिएंट में रैम को वर्चुअली 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है,जबकि स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 13 गो एडिशन आधारित एक्स ओ एस 13 के साथ आता है। फोन के कैमरा की बात करें तो यह 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। फ्रंट कैमरा में 8-मेगापिक्सल सेंसर है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। इनफिनिक्स स्मार्ट एट में पांच हजार एमएएच की बैटरी है। हैंडसेट डुअल 4जी, नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन का वजन एक सौ 89 ग्राम है।