Homeटेक्नोलॉजीअगर आपके लैपटॉप की स्पीड़ हो गयी है स्लो तो बिना फॉर्मेट...

अगर आपके लैपटॉप की स्पीड़ हो गयी है स्लो तो बिना फॉर्मेट किए ऐसे बढ़ाएं स्पीड

Published on

न्यूज डेस्क
लैपटॉप और कंप्यूटर में कई चीजें ऐसी होती हैं जिसकी वजह से स्पीड स्लो हो जाती है। अगर आप लैपटॉप की स्लो स्पीड से परेशान हैं। आपने महसूस किया होगा कि आपका लैपटॉप कभी कभी काफी देर में रिस्पांड करता है। जब आप लैपटॉप पर कोई फाइल ओपने करते हैं या फिर ब्राउजर ओपेन करते हैं तो यह काफी लेट में ओपने होता है। इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप की स्पीड और उसकी परफार्मेंस को बढ़ा सकते हैं।

वैसे तो कंप्यूटर का स्लो होना कई वजह से हो सकता है लेकिन, पीछे की एक बड़ी वजह है हमारे ब्राउजर में भरी हुई जानकारियां। जब हम कुछ भी इंटरनेट के माध्यम से चलाते हैं तो यह ब्राउजर में सेव हो जाती है और यह डेटा धीरे-धीरे हमारे लैपटॉप को धीमा कर देता है।

लैपटॉप की स्पीड को मेनटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप ब्राउजर से कैशे, कुकीज और हिस्ट्री को टाइम टाइम पर डिलीट करते हैं। इससे पीसी में मौजूद फालतू का डेटा खत्म हो जाता है जिससे सिस्टम की प्रोसेसिंग पावर बढ़ जाती है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे बिना किसी की मदद के खुद से अपने ब्राउजर को क्लीन कर सकते हैं।

गूगल क्रोम पर करें ये सेटिंग

  • सबसे पहले गूगल क्रोम ओपने करें और राइट साइड पर टॉप पर बने थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक लिस्ट आएगी इसमें आपको More Tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप ब्राउजिंग डेटा पर जाएं और ब्राउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज और अन्य साइट डेटा के सभी बॉक्स को चेक करें।
  • अब आप उसी बॉक्स में बने टाइम सेक्शन से यह सेलेक्ट कर सकते हैं कि कितनी हिस्ट्री डिलीट करनी है।

    लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप कैशे मेमोरी डिलीट कर रहे हैं तो आल टाइम सेलेक्ट करें।

  • अब लास्ट स्टेप में आप क्लियर डेटा के बटन पर करें।

मोजिला फायरफॉक्स पर

  • अगर आप फायरफॉक्स ब्राउजर चलाते हैं तो दाएं साइड पर बने हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें। ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें।
  • अब बाएं पैनल में आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा इसे चुनें।
    अब नीचे कुकीज और साइट डेटा तक स्क्रॉल करें।
  • अब आप कुकीज और साइट डेटा हटाएं वाले बॉक्स को चेक करें, और अब क्लीयर हिस्ट्री पर क्लिक करें।

लैपटॉप को करें रीस्टार्ट

जब भी आपका लैपटॉप स्लो हो जाए तो आपको अपना लैपटॉप रीस्टार्ट करना चाहिए। इससे आपके लैपटॉप की स्पीड फास्ट हो सकती है।

आपको बता दें कि लैपटॉप को रीस्टार्ट करने से टेंपरेरी कैशे मैमोरी क्लियर हो जाती है और इससे आपके लैपटॉप को एक फ्रेश स्टार्ट मिलता है। लेकिन ध्यान रहे कि यह प्रोसेस आपको बार-बार नहीं करना चाहिए।

रिसाइकल बिन की फाइलों को करें डिलीट

जब भी आप कोई फाइल डिलीट करते हैं तो वह फाइल्स डिलीट की गई रिसाइकल बिन में चली जाती हैं। आपको बता दें कि रिसाइकल बिन में जो फाइल्स जाती हैं वह भी स्पेस लेती हैं। इस कारण की वजह से भी आपका लैपटॉप स्लो हो जाता है। ध्यान रखें कि जब कई सारी फाइल्स रिसाइकल बिन में हो जाएं तो आप उन्हें समय समय पर डिलीट करते रहें।

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...