न्यूज डेस्क
वर्ल्डकप 2023 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिर्चड मार्स भी इस महामुकाबले को देखेंगे। फाइनल की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। बस कुछ ही घंटों में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम की भिड़ंत होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महामुकाबले को जीतने वाली टीम की कितनी कमाई होगी, आइए जानते हैं।
वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी। आईसीसी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। जिसके मुताबिक इस साल वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड रुपये है जो कि लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। सभी टीमों में इस प्राइज मनी को बांटा जाएगा।
वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 33.31 करोड रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 16.65 करोड रुपये मिलेंगे। फाइनल के अलावा सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम जिसमें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल है उन्हें 6.66 करोड रुपए दिए जाएंगे।
वहीं वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली टीमों को भी आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इनाम दिया जाएगा। इन टीमों में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड शामिल है। इन सभी टीमों को 83.29 लख रुपए आईसीसी की तरफ से दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि लगातार 10 जीत के साथ भारतीय टीम पूरे रंग में है। भारत ने लीग स्टेज के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी। वहीं, शुरुआती तीन मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी लय पकड़ ली है। सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइल में जगह बनाई है।