न्यूज डेस्क
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही कप्तान बवूमा ने एक बार फिर निराश किया और शून्य पर पहले ही ओवर में आउट हो गये।
दक्षिण अफ्रीका ने महज 24 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेल टीम को 212 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए 174 रन पर 6 विकेट गिर गए थे लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने आखिर तक टिक कर टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया साल 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में विश्व कप फाइनल मुकाबले जीत चुकी है, जबकि 1975 और 1996 में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका ने एक बार फिर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसे बड़े मंच पर आकर ‘चोकर्स’ के ठप्पे के अनुसार खेल दिखाया है। अब वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे वर्ल्ड कप में ओवरऑल पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। इससे पहले वह 1992 के विश्व कप के अंतिम 4 में पहुंची थी जहां इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 19 रन से मात दी थी। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के सामने 43 ओवर में संशोधित लक्ष्य 252 रन का था लेकिन वह 6 विकेट पर 232 रन ही बना सका। 1999 के विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। तब बर्मिंघम में खेला गया मैच टाई हो गया था।
इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन शुरुआत कर 60 रन तक पहुंचा, लेकिन 60 रन के स्कोर पर वार्नर और एक रन बाद ही मार्श का विकेट गंवा दिया। इसके बाद स्पिन लेते पिच पर उसके विकेट थोड़े-थोड़े अंतराल से गिरते रहे और एक समय 197 पर 7 बैटर के पवेलियन लौटने पर मैच फंस गया। अंत में कैप्टन कमिंस और मिचेल स्टार्क धीरे-धीरे लक्ष्य के पास पहुंच गए और 48वें ओवर की दूसरी बॉल पर कमिंस ने विजयी चौका लगा दिया। आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (48 बॉल पर 62 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।