न्यूज डेस्क
साउथ अफ्रीका ने विश्वकप 2023 के 42वें मैच में अफगानिस्तान को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 50.0 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए थे। जवाब में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। रैसी वैन डर डुसेन मैन ऑफ द मैच रहे। इस हार के साथ विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया। हालांकि अफगानिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 97 रन अजमतुल्लाह ओमरजई ने बनाए। रहमत शाह और नूर अहमद ने 26-26 रन का योगदान दिया। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 25 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने चार विकेट लिए। लुंगी एनगिडी और केशव महाराज को दो-दो विकेट मिले। फेहलुकवायो ने एक विकेट हासिल किया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए डुसेन 95 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। फेहलुकवायो ने 37 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 41 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए नबी और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब को एक विकेट मिला।
साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। हालांकि पिछले मुकाबले में उसे भारत के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके लिए यह जीत महत्वपूर्ण है। अहम बात यह है कि अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।