न्यूज डेस्क
वर्ल्डकप 2023 के 41वें मैच न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को बहुत मजबूत कर दिया है। हालांकि, न्यूजीलैंड की जीत के बाद कुदरत के निजाम के भरोसे बैठे पाकिस्तान की उम्मीदों को बहुत बड़ा झटका लगा है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा। न्यूजीलैंड ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया है।
कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका की पूरी टीम को 171 रनों पर आउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट से मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की जीत से पाकिस्तान की राह अब सेमीफाइनल के लिए लगभग नामुमकिन हो गई है।
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए अब अगले मैच में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन से हराना होगा या दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान 16 गेंदों में (284 गेंद रहते) मैच खत्म करना होगा,ऐसा केवल चमत्कारिक प्रदर्शन से ही संभव है अन्यथा पाकिस्तान के अब सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंका 46.4 ओवर में 171 रनों पर ढ़ेर हो गई। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में भारत के साथ टक्कर होगी।