ऑलवेज फिट माने जाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, जब भी किसी मैच में खेलने के लिए उतरते हैं, तब उनके फैंस को इस बात का इंतजार रहता है कि वह कोई ना कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे।बांग्लादेश सीरीज के दौरान भी विराट कोहली के निशाने पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, और वह वर्ल्ड रिकॉर्ड है,सचिन तेंदुलकर का सबसे कम परियों में 27000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड।फिलहाल विराट कोहली ने 551 पारियों में 26942 बनाया है।बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 58 रन बनते ही, वे 27000 रन का आंकड़ा छू लेंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट जाएगा।गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज तेज 27000 बनाने का रिकॉर्ड 627 फलियां में दर्ज किया है। यहां एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16000 से 26000 तक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही दर्ज है।
सबसे तेज 27 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड बनाने के बाद कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से भी कई खिलाड़ियों को पछाड़ते तीसरे या दूसरे स्थान पर आ सकते हैं,और फिर जल्दी ही इस लिस्ट में टॉप पर चल रहे सचिन तेंदुलकर के 34357 रन का रिकॉर्ड तोड़कर अपना नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। कुमार संगकारा के 28016 और रिकी पोंटिंग के 27483 रन से वे ज्यादा दूर भी नहीं है। रिकी पोंटिंग के स्कोर को पीछे छोड़ने के लिए विराट कोहली को 542 तो कुमार शंकर को पछाड़ने के लिए इन्हें 1075 रनों की जरूरत पड़ेगी।
सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने में कोहली के समक्ष कुछ समस्याएं हैं ,तो कई अवसर भी हैं। विराट कोहली T20 के फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और इस साल कोई अन्य वनडे मुकाबला नहीं होने वाला है। यह विराट कोहली के लिए थोड़ी परेशानी की बात है,लेकिन इस समस्या का समाधान टेस्ट मैचों के जरिए कर सकने का विकल्प उनके पास मौजूद है। इसके लिए कोहली के पास भारत- बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा दो टेस्ट मैचों के सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में तीन टेस्ट मैच की सीरीज और फिर विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया की 5 टेस्ट मैचों वाली एक टेस्ट सीरीज है। विश्व में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए फिलहाल कोहली को इन 10 टेस्टों की 20 पारियों में ही कमल करना होगा।