आईसीसी की ताजा टी 20 रैंकिंग में तिलक वर्मा एक स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि वरुण चक्रवर्ती राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद 25 स्थानों की छलांग लगाकर गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड अब भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं, लेकिन अब तिलक वर्मा उनसे सिर्फ 23 अंकों से पीछे हैं। वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में 19, 72 और 18 रन बनाए, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है।
अगर तिलक वर्मा श्रृंखला के अंतिम दो मैचों में अच्छे प्रदर्शन करते हैं, तो वे हेड को पछाड़कर नंबर 1 टी 20 बल्लेबाज बन सकते हैं। हेड फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त हैं, जिससे वर्मा के पास यह उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका है।अगर वर्मा रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे कम उम्र में नंबर 1 बनने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।अभी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आज़म के नाम है, जिन्होंने 23 साल और 105 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। तिलक वर्मा के 832 रेटिंग अंक हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उनसे आगे सिर्फ सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली और केएल राहुल हैं।
ICC में टी 20 में टॉप 10 बल्लेबाज ऊपर से नीचे के क्रम में क्रमशः
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
तिलक वर्मा (भारत)
फिल साल्ट (इंग्लैंड)
सूर्यकुमार यादव (भारत)
जोस बटलर (इंग्लैंड)
बाबर आजम (पाकिस्तान)
पथुम निसांका (श्रीलंका)
मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
यशस्वी जयसवाल (भारत)
कुसल परेरा (श्रीलंका) शामिल हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सबसे बड़ा उछाल मारा है।इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी 20 में पांच विकेट लेने वाले वरुण गेंदबाजों की सूची में 5 वें नंबर पहुंच गए हैं। उनके साथ अक्षर पटेल ने भी पांच स्थानों की बढ़त बनाई है और अब वे 11 वें स्थान पर हैं।हालांकि, गेंदबाजी में सबसे बड़ी खबर इंग्लैंड के आदिल राशिद को लेकर है। उन्होंने फिर से दुनिया के नंबर 1 टी 20 गेंदबाज का खिताब हासिल कर लिया है। राशिद 2023 के अंत में पहली बार इस स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन बाद में अकील होसैन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया था। भारत के खिलाफ तीन किफायती गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद राशिद ने एक स्थान ऊपर चढ़कर फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर ली है।36 वर्षीय राशिद ने तीन मैचों में तीन विकेट लिए हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
ICC में टी 20 में टॉप 10 गेंदबाज में ऊपर से नीचे की क्रम में शामिल खिलाड़ियों में
आदिल राशिद (इंग्लैंड)
अकील होसेन (वेस्ट इंडीज)
वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)
एडम जाम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
वरुण चक्रवर्ती (भारत)
जोफ्रा आर्चर (इंगलैंड)
महेश थीक्षाना (श्रीलंका)
राशिद खान (अफगानिस्तान)
अर्शदीप सिंह (भारत)
रवि बिश्नोई (भारत) शामिल हैं।