HomeखेलUSA vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया,...

USA vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया, एंड्रीस गौस ने ठोके नाबाद 80 रन

Published on

न्यूज डेस्क
आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 सुपर 8 का पहला मुकाबला यूएसए और दक्षिण अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में अफ्रीका ने 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में यूएसए की टीम 176 रन ही बना सकी और टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए एंड्रीज गौस ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आ सकी। अफ्रीका के लिए क्विंटन डीकॉक ने विस्फोटक पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक ले गए।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, रीज हेंड्रिक्स ने 11 रन और कप्तान एडेन मार्करम ने 32 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। डेविड मिलर खाता भी नहीं खोल सके। हेनरिक क्लासेन 22 गेंद में तीन छक्के की मदद से 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 16 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह को दो-दो विकेट मिले।

195 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन 33 रन के स्कोर पर अमेरिका को पहला झटका लगा। स्टीवन टेलर को कैगिसो रबाडा ने आउट किया। टेलर 14 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 52 रन के स्कोर पर रबाडा ने यूएसए को दूसरा झटका दिया। उन्होंने नितीश कुमार को पवेलियन का रास्ता दिखाया। नितीश कुमार सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान आरोन जोन्स को केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया। आरोन जोन्स खाता भी नहीं खोल पाए।

इसके बाद कोरी एंडरसन 12 रन बनाकर आउट हुए। शायन जहांगीर भी 3 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बने। इसके बाद एंड्रीज गौस और हरमीत सिंह ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। हरमीत सिंह 22 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए। जबकि एंड्रीज गौस ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। एंड्रीज गौस ने 47 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने 3 विकेट चटकाए। जबकि केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज शम्सी को 1-1 सफलता मिली।

Latest articles

डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा...

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग...

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...

कामकाज का पूरा लेखा-जोखा सदन में रखेगी सरकार, विपक्ष पर खूब गरजे नीतीश कुमार

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को नौवां दिन हंगामेदार रहा।विपक्षी दलों ने...

More like this

डर के साथ मिलेगा जबरदस्त सस्पेंस, एक ऐसा एहसास जो उड़ा देगी रातों की नींद

अगर आप हॉरर फिल्मों के दीवाने हैं और दिल थामकर डरावने अनुभव का मजा...

आईसीसी रैंकिंग में चाइनामैन ने लगाई छलांग, किंग-प्रिंस और हिटमैन का जलवा कायम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी ICC पुरुष वनडे खिलाड़ी रैंकिंग...

ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने बलोच भेजे 200 ताबूत,पूर्व सीएम बोले- सरकार का नियंत्रण नहीं बचा

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार (11 मार्च) को जाफर...