न्यूज डेस्क
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से पहले गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फेंस में भारतीय टीम से जुड़े कई बड़े सवालों के जवाब दिए। गंभीर ने पहले टेस्ट में रोहित की उपलब्धता को लेकर कहा है कि अभी तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि रोहित के ना होने पर केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी का आगाज कर सकता है। गंभीर ने कोहली-रोहित की खराब फॉर्म और हर्षित राणा को लेकर भी बातचीत की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर गौतम गंभीर ने अपडेट दिया है। गंभीर का कहना है कि रोहित को लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि सीरीज की शुरुआत से पहले ही रोहित की उपलब्धता का पता चल पाएगा।
गौतम गंभीर ने बताया कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन में से कोई एक संभाल सकता है। हालांकि, गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को ज्यादा बैक करते हुए दिखाई दिए हैं।
रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मिस करते हैं, तो भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? इस सवाल के जवाब में गंभीर ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। गंभीर ने कहा कि बुमराह उपकप्तान हैं और वही रोहित के ना होने पर टीम की बागडोर संभालेंगे।
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह,(उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन,रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।