Homeखेलभारतीय क्रिकेट टीम में इन खिलाड़ियों की कभी नहीं होगी वापसी, खत्म...

भारतीय क्रिकेट टीम में इन खिलाड़ियों की कभी नहीं होगी वापसी, खत्म होने की कगार पर शानदार करियर!

Published on

न्यूज डेस्क
भारतीय टीम से खेलने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन बहुत कम प्लेयर्स को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल पाता है। अब भारत के 4 खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं। टीम इंडिया में कॉम्पिटिशन इतना तगड़ा हो चुका है कि रविचंद्रन अश्विन और जयदेव उनादकट जैसे गेंदबाजों को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है। तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव भारतीय टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं। विदेशों में रवींद्र जडेजा स्पिनर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हैं जबकि भारत में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी इसमें शामिल हो जाते हैं। टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका क्रिकेट करियर अब लगभग खत्म नजर आ रहा है।

शिखर धवन

शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम को कई मैच जिताए। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्होंने वनडे टीम की कमान भी संभाली है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से बांग्लादेश टूर के बाद धवन की जगह शुभमन गिल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और बेहतरीन प्रदर्शन किया। गिल ने वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 में भी रोहित शर्मा के साथ गिल के ही ओपनिंग करने की उम्मीद है। ऐसे में शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2015 और 2019 में भी भाग लिया था। साल 2019 तक वह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा थे, लेकिन इसके बाद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम से अंदर-बाहर होते रहे। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनकी जगह मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों ने ले ली है। ऐसे में अब उनकी टीम इंडिया में वापसी बहुत ही मुश्किल नजर आ रही है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 121 वनडे मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं।

मनीष पांडे

मनीष पांडे ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू साल 2015 में किया था। तब से उन्होंने टीम इंडिया के लिए 29 वनडे मैचों में 566 रन बनाए हैं। लेकिन अब मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया में उनकी जगह श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों ने ले ली है। वह पिछले दो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। ऐसे में अब उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

 

Latest articles

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...

मनसा देवी मंदिर हादसे के घायलों से मिले CM धामी,मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्गstampede में आज रविवार (27...

More like this

WhatsApp में बिना नंबर सेव किए कैसे भेजें मैसेज?

अगर हमें किसी को मैसेज भेजना हो तो सबसे पहले हम अपने फोन में...

जगदीप धनखड़ और पीएम मोदी के बीच का मामला, वही बताएंगे क्या हुआ, खरगे

जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से देश में राजनीति जोरों...

सैयारा’ वो रिकॉर्ड तोड़ने जा रही, जिसे पिछले 6 साल से कोई छू भी नहीं पाया!

मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' ने क्या-क्या किया बॉक्स ऑफिस की दुनिया में, ये...