न्यूज डेस्क
भारत ने विश्च चेंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हराकर वर्ल्डकप 2023 में जीत का सिक्सर लगा दिया है। रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नौ रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोहली खाता नहीं खोल सके।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रोहित ने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 66 गेंद में पचास रन बनाए। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए। अंत में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नौवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह 25 गेंद में 16 रन बना सके। कुलदीप नौ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने नौ विकेट के नुकसान में 229 रन का स्कोर खड़ा किया।
230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 34.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। भारत 20 साल बाद विश्व कप में इंग्लैंड को हराया। टीम इंडिया को पिछली बार 2003 में उसके खिलाफ जीत मिली थी। उसके बाद 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बंगलूरू में टाई रहा था। वहीं, 2019 में भारतीय टीम को बर्मिंघम में हार का सामना करना पड़ा था।
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो अंक हासिल कर लिए हैं। उसके अब छह मैचों में 12 अंक हो गए हैं। उसने पहले स्थान से दक्षिण अफ्रीका को हटा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है।
230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की पेस बैटरी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। मोहम्मद शमी ने चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्ट्रो और जसप्रीत बुमराह ने दो गेंदों में डेविड मलान और जो रूट को को आउट कर इंग्लैंड टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी। इंग्लैंड की इस वर्ल्डकप में यह लगातार चौथी हार है और वह अंकतालिका में अंतिम पायदान पर पहुंच गया है।