HomeखेलAsia Cup 2023 Final: टीम इंडिया आठवीं बार बनी एशिया कप चैंपियन,...

Asia Cup 2023 Final: टीम इंडिया आठवीं बार बनी एशिया कप चैंपियन, सिराज के तूफान के आगे श्रीलंका केवल 50 रन पर ढेर,भारत ने 6 ओवर हासिल की जीत

Published on

न्यूज डेस्क
टीम इंडिया रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप जीत गयी है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में भारत ने श्रीलंका की पूरी टीम को 50 रन पर आउट कर दिया। फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। साथ ही भारत ने सबसे कम गेंद खेल कर लक्ष्य हासिल करने का अपना रिकॉर्ड भी सुधारा है। टीम इंडिया बल्लेबाजी में सिर्फ 37 गेंद खेलकर मैच जीत गई। पिछला रिकॉर्ड 69 बॉल का था। भारत ने 2001 में केन्या को इतनी गेंदें खेलकर हराया था।

51 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल ने चौकों की बारिश कर दी। 263 गेंदे शेष रहते टीम इंडिया ने 6.1 ओवरों में 10 विकटों से श्रीलंका को रौंद दिया। शुभमन गिल नाबाद 27 रन और ईशान किशन नाबाद 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बारिश के बाद देरी से शुरू हुए मैच में मोहम्मद सिराज की आंधी चली। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट, हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला।

मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में पथुम निसांका, समराविक्रमा, चरिथ असलंका और धनंजय डि सिल्वा को आउट कर श्रीलंका के टॉप ऑर्डर की बखिया उधेड़ दी। वहीं, अगले ही ओवर में कप्तान दासुन शनाका और इनफॉर्म बल्लेबाज कुशल मेंडिस को आउट कर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने बचे तीन विकेट झटके। इससे पहले मैच की तीसरी ही गेंद पर पथुम निसांका के रूप में जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। भारत की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए।

श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए जबकि महीश थीझणा के स्थान पर टीम में लिये गए दुसान हेमंता 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिराज को दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह (23 रन पर एक विकेट) और हार्दिक पंडया का भरपूर साथ मिला। अपने पहले ही ओवर में बुमराह ने कुसल परेरा को शून्य पर आउट कर मेजबान टीम पर दवाब बनाया जबकि बाद में दुनिथ वेल्लालगे (13), प्रमोद मदुशन (1) और मथीसा पथिराना (0) को सस्ते में चलता कर टीम इंडिया को अपना आठंवा एशिया कप खिताब जीतने से पहले जश्न मनाने का मौका दे दिया। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई के स्थान पर नहीं ले जा सके जिनमें पांच तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

 

Latest articles

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...

झारखंड चुनाव : हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस की झारखंड की 40 सीटों पर नजर !

न्यूज़ डेस्क हरियाणा में कांग्रेस की हार जिस तरीके से हुई है उससे साफ़ है...

More like this

हरियाणा हार के बाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का भविष्य

जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। केंद्र शासित राज्य के विधायकों की...

पिता ने नाम देने से किया इनकार,पर रेखा बनीं हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन सितारा

हिंदी सिनेमा की दुनिया में हर साल सैकड़ों अभिनेत्रियां अपनी किस्मत आजमाने आती हैं,...

कमाल के कलाकार थे गुरुदत्त साहब,फिर आखिर क्यों 39साल की उम्र में ली खुद की जान

गुरु दत्त, हिंदी सिनेमा के वो नाम हैं जिनकी फिल्मों को आज भी सिनेमा...