HomeखेलT20 World Cup 2024: 01 जून से होगी टी20 विश्व कप की...

T20 World Cup 2024: 01 जून से होगी टी20 विश्व कप की शुरुआत, जानें कब से होंगे टीम इंडिया के मुकाबले

Published on

न्यूज डेस्क
आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्डकप 2024 का आगाज 1 जून से होगा जो 29 जून तक खेला जाएगा। इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन संयुक्त रूप से कर रहे हैं। इस बार कुल 20 टीमें वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही हैं। ये पहला मौका है जब अमेरिका में पहली बार आईसीसी का कोई बड़ा इंवेंट खेला जा रहा है। सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। इसके बाद फिर 8 टीमों को सुपर 8 राउंड में मैच खेलने हैं। सुपर 8 में भी टीमों को 4-4 के साथ दो ग्रुप में रखा जाएगा। सुपर 8 में दोनों ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फिर सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीम आपस में फाइनल मुकाबला खेलेगी।

टी20 वर्ल्डकप में पहली बार खेलेंगी 20 टीमें

इस साल मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए के अलावा आठ सर्वश्रेष्ठ टीम – इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड है वहीं, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी टी20 टीम रैंकिंग के माध्यम से अपनी जगह टी-20 वर्ल्डकप में हासिल की है। इन सबके अलावा आयरलैंड और स्कॉटलैंड ने यूरोपीय क्वालीफायर में जगह बनाई, जबकि कनाडा ने अमेरिका क्वालीफायर जीता। नेपाल और ओमान एशिया क्वालीफायर से आगे बढ़े, जबकि नामीबिया और युगांडा अफ्रीका से दो क्वालीफाइंग टीमें थीं। पापुआ न्यू गिनी ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाई है।

अमरीका और वेस्टइंडीज में दो जून से खेले जाने वाले टी-20 वल्र्ड कप के लिए टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को टीम के न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो शेयर किया है। वहीं टीम 25 मई को मुंबई एयरपोर्ट से अमरीका के लिए रवाना हुई थी। टीम इंडिया पहली जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी। पहले बैच के साथ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी और टीम स्टाफ शामिल थे।

भारत का पहला मैच आयरलैंड से

वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच अमरीका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से न्यूयॉर्क में होगा। पहले बैच के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और विकेटकीपर संजू सैमसन नहीं गए हैं। कोहली ने आईपीएल के बाद खेल से छोटा ब्रेक ले लिया है। टीम के उपकप्तान हार्दिक और संजू सैमसन भी देर से टीम से जुड़ेंगे।

टीम इंडिया के मैच टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इन सबके अलावा पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। जबकि फाइनल मैच 7.30 बजे से खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच

5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM

वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व प्लेयर— शुभमन गिल, खलील अहमद, रिंकू सिंह, आवेश खान।

Latest articles

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

More like this

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...